/newsnation/media/media_files/2025/12/22/nz-vs-wi-new-zealand-beat-west-indies-in-second-test-win-test-series-with-2-0-2025-12-22-11-00-47.jpg)
NZ vs WI new zealand beat west indies in second test win test series with 2-0
NZ vs WI: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज को मेजबान कीवी टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. माउंट माउंगानुई में खेले जा गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 323 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की. कीवी टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से ही दमदार प्रदर्शन किया और नतीजा रहा कि टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जैकअप डफी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.
न्यूजीलैंड ने जीता मैच
माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहली ही पारी में कप्तान टॉम लाथम की शतकीय और डेवॉन कॉन्वे के दोहरे शतक की बदौलत कीवी टीम ने 575/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. वहीं, पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 306/2 रन बनाए. इस तरह कीवी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 462 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. लेकिन, इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 323 ने जीत दर्ज कर ली.
जैकब डफी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
Jacob Duffy's third 5-wicket-bag puts a full stop on the match and the series.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 22, 2025
Thanks so much for all the support so far this summer 🫶🖤#NZvWIN | 📸 @PhotosportNZpic.twitter.com/dXAWp7qoBt
न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 4 और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर कैरेबियाई टीम की कमर ही तोड़ दी. जैकब को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15.43 के औसत से 23 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फोर विकेट हॉल और 3 बार फाइव विकेट हॉल लिया है.
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने मिलकर रचा इतिहास
New Zealand's bowlers finish the job in Mount Maunganui to claim 12 #WTC27 points and a 2-0 series win 👏#NZvWI 📲 https://t.co/RsAVYUUerkpic.twitter.com/pA62cthcMW
— ICC (@ICC) December 22, 2025
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने इतिहास रचा है. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 1439 रन बनाए, जो NZ vs WI के एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. इससे पहले 1408 रन न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में बने सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड था. यह कारनामा दिसंबर 2013 में डुनेडिन में खेले गए टेस्ट मैच में देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, नंबर-1 पर है सबका फेवरेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us