NZ vs PAK: बाबर आजम की पारी गई बेकार, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 73 रन से हराया, चैपमैन ने लगाया शतक

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से हराया. मार्क चैपमैन के शानदार शतक की बदौलत कीवी टीम ने 344 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान की टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
NZ vs PAK new zealand beat pakistan first odi napier 2025

NZ vs PAK: बाबर आजम की पारी गई बेकार, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 73 रन से हराया,चैपमैन ने लगाया शतक Photograph: (Social Media)

NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में सिर्फ 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Advertisment

मार्क चैपमैन ने लगाया धमाकेदार शतक

पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल ने पारी संभाली. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 199 रन की बड़ी साझेदारी की.

मार्क चैपमैन ने 111 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए. वहीं, मिचेल ने 76 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर रहे मुहम्मद अब्बास ने भी सिर्फ 26 गेंदों में 52 रन बनाए, जिससे टीम 344 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंच गई. पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने 3 विकेट झटके.

अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई पाकिस्तान की टीम

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. अब्दुल्लाह शफीक और उस्मान खान ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. शफीक ने 36 और उस्मान खान ने 39 रन बनाए. इसके बाद बाबर आजम ने 83 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली.

मोहम्मद रिजवान ने 30 रन बनाए, जबकि सलमान अली आगा ने 48 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और लगातार विकेट गिरते चले गए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज नाथन स्मिथ ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया.

न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ी नहीं फिर भी दमदार जीत

न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना खेल रही है, क्योंकि न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ी इस समय आईपीएल में बिजी हैं. इसके बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली. अब पाकिस्तान को अगला मैच जीतना जरूरी होगा, वरना सीरीज हाथ से निकल जाएगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: रवींद्र जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

 

 

 

 

latest sports news Latest Sports news in hindi Latet sports news Sports News PAK Vs NZ
      
Advertisment