विराट कोहली नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में किया गया सबसे ज्यादा सर्च, पड़ोसियों को दिए हैं गहरे जख्म

Most Searched Indian in Pakistan: एक भारतीय क्रिकेटर ने पड़ोसियों की नाक में दम करने का काम किया है. साल 2025 में इस खिलाड़ी को भारत से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया जा रहा है.

Most Searched Indian in Pakistan: एक भारतीय क्रिकेटर ने पड़ोसियों की नाक में दम करने का काम किया है. साल 2025 में इस खिलाड़ी को भारत से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया जा रहा है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
विराट कोहली नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में किया गया सबसे ज्यादा सर्च, पड़ोसियों को दिए हैं गहरे जख्म

विराट कोहली नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में किया गया सबसे ज्यादा सर्च, पड़ोसियों को दिए हैं गहरे जख्म

Most Searched Indian in Pakistan: भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी विराट कोहली की फैन फॉलोईंग तगड़ी है. क्योंकि किंग कोहली ने हर बार पाकिस्तान के मुंह से जीत छीनी है. एशिया कप 2016 से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक, विराट हमेशा पाक टीम की आंख में आंख डालकर खड़े रहे. अक्सर उनके चर्चे पाकिस्तानी अवाम से सुनने को मिलते हैं, लेकिन अब एक और भारतीय क्रिकेटर ने पड़ोसियों की नाक में दम करने का काम किया है. साल 2025 में इस खिलाड़ी को भारत से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया जा रहा है. 

Advertisment

इस भारतीय खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च 

साल 2025 में पाकितान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा हैं. एशिया कप 2025 में उन्होंने बल्ले के साथ जुबान से भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. सबसे पहले उन्होंने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 13 गेंदों में 31 रन बनाए, फिर सुपर-4 राउंड में 39 गेंदों में 74 रन जड़ डाले. इस दौरान उनकी शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ से बहस भी हुई. यही कारण है कि अभिषेक पाकिस्तान में एक सेंसेशन बन गए. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: सूर्यकुमार यादव नहीं, साउथ अफ्रीकी कप्तान इसे मानते हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाज, उसके लिए तैयार किया है खास प्लान

भारत में तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा 

अभिषेक शर्मा भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर हैं. टॉप-10 में क्रिकेटर ही हैं, जिसमें सबसे आगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में पदार्पण किया और लीग के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ दी थी. दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या रहे.

इस सूची में स्मृति मंधाना भी हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. हाल ही में पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी टूटने की वजह से भी चर्चाओं में रहीं. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स भी टॉप-10 में शामिल हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताउ पारी खेली थी. 

साल 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय 

1. वैभव सूर्यवंशी
2. प्रियांश आर्य
3. अभिषेक शर्मा
4. शेख रशीद
5. जेमिमा रोड्रिग्स
6. आयुष म्हात्रे
7. स्मृति मंधाना
8. करुण नायर
9. उर्विल पटेल
10. विग्नेश पुथुर

यह भी पढ़ें - IND vs SA: कटक में साउथ अफ्रीका का रहा है दबदबा, इस मैदान पर ऐसा है टीम इंडिया का T20I रिकॉर्ड

abhishek sharma
Advertisment