ICC Rankings: इंग्लैंड दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा. युवाओं से सजी यह टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी. विदेशी सरजमीं पर उन्होंने श्रृंखला में पिछड़ते हुए 2-2 की बराबरी की. साथ ही इस टीम ने इंग्लैंड को एक बार फिर सीरीज जीतने से महरूम कर दिया. इंग्लिश टीम 2018 के बाद कभी भी भारत को टेस्ट सीरीज में हरा नहीं पाई है.
भारत के लिए इस सीरीज में शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत ने ढेरों रन बनाए. इनमें से कोई भी आईसीसी मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप-5 का हिस्सा नहीं है. हालांकि आईसीसी ने 23 जुलाई को आखिरी बार यह लिस्ट अपडेट की थी. भारत-इंग्लैंड अंतिम टेस्ट के बाद ताजा रैंकिंग जारी होगी. जिसमें इन तीनों भारतीयों को जबरदस्त फायदा होगा.
शुभमन गिल
पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थीं. 25 वर्षीय खिलाड़ी उन तमाम उम्मीदों पर खड़े उतरने में सफल रहे. उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी प्रभावित किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैचों की 10 पारियों में 75.40 के बेहतरीन औसत के साथ 754 रन ठोके.
जिसमें चार शतक शामिल रहे. उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कमाल का दोहरा शतक लगाया. गिल के बल्ले से 269 रन आए. वहीं दूसरी पारी में भी वह 161 रनों की लाजवाब इनिंग्स खेलने में सफल रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: 'मैं किसी का बुरी नहीं चाहता', मोहम्मद सिराज ने आखिर क्यों कही ये बात? वायरल हुआ वीडियो
केएल राहुल
केएल राहुल इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने. उन्हें रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला. राहुल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 53.20 के औसत से 532 रन बनाए. केएल दो शतक व इतने ही अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. 33 वर्षीय बैटर इस श्रृंखला में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
ऋषभ पंत
पांचवां टेस्ट पांव फ्रैक्चर होने के चलते मिस करने वाले ऋषभ पंत ने पहले चार टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने चार मैचों की 7 पारियों में 68.42 के औसत से 479 रन जड़े. उनके बल्ले से दो शतक व तीन अर्धशतक आए. पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाकार तहलका मचाया था.
ये भी पढ़ें: 'गिल के लिए कुछ तो लिखो', विराट कोहली ने अपने ट्वीट में नहीं किया शुभमन का जिक्र, लोगों ने कमेंट में कही ऐसी बात