India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का जब फैसला किया तो सोचा नहीं होगा की टीम की शुरुआत इतनी खराब होगी. भारत के 22 साल का युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओवर को चलता किया और अंग्रेजों को बैकफूट पर धकेल दिया.
Nitish Kumar Reddy ने एक ही ओवर में क्राउली-डकेट को किया आउट
लॉड्स टेस्ट में इंग्लैड के लिए जैक क्राउली और बेन डकेट ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने काफी परेशान किया. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी थी, लेकिन फिर इसके बाद नीतीश कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दोनों ने सरेंडर कर दिया. 14वां ओवर की तीसरे गेंद पर नीतीश रेड्डी ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने डकेट का कैच पकड़ा. डकेट 18 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्राउली को पवेलियन भेजा. जैक क्राउली का कैच भी विकेटीपर ऋषभ पंत ने पकड़ा. जैक क्राउली 23 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने 44 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिया.
लॉड्स टेस्ट के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: 'इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है' पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बताया जीत का दावेदार