Nitish Kumar Reddy: नीतीश रेड्डी कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऐतिहासिक शतक लगाया. 21 साल के इस भारतीय ऑलराउंडर के शतक की चारों तरफ चर्चा हो रही है. नीतीश रेड्डी की इस शतक के बीच मोहम्मद सिराज भी खूब सुर्खियों में छाए हैं. विराट कोहली भी मोहम्मद सिराज की पीठ थपथपाते हुए नजर आए. तो आइए जानते हैं कि नीतीश कुमार रेड्डी की शतक पर आखिर सिराज की चर्चा क्यों हो रही है और कोहली ने उन्हें शाबासी क्यों दी.
Nitish Kumar Reddy की शतक में सिराज का अहम किरदार
नितीश कुमार रेड्डी के शतक में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही. सिराज ने तीन गेंदें खेलकर नितीश का शतक पूरा करने में योगदान दिया था. दरअसल 350 के स्कोर पर भारत 8 विकेट गंवा चुका था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 114वां ओवर कप्तान पैट कमिंस लेकर आए और सामने जसप्रीत बुमराह थे. बुमराह ने कमिंस की शुरुआती 2 गेंद रोक ली, लेकिन तीसरी गेंद पर आउट हो गए. इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद नितीश 99 रन पर थे. फिर सिराज बैटिंग के लिए आए. सिराज को कमिंस की तीन गेंदों का सामना करना था और भारत के सिर्फ एक विकेट हाथ में था.
सिराज ने अपनी सूझबूझ से कमिंस की तीन गेंदों को डिफेंड किया. इसके बाद अगले ओवर में रेड्डी स्ट्राइक पर आए और उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. Mohammed Siraj अगर कमिंस की 3 गेंद नहीं खेल पाते तो नीतीश रेड्डी 99 रन पर ही रह जाते और ऐतिहासिक शतक से चूक जाते.
कोहली ने सिराज की थपथपाई पीठ
Nitish Kumar Reddy के शतक के बाद सोशल मीडिया पर एर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब नीतीश रेड्डी और सिराज पवेलियन लौट रहे होते हैं तो कोहली सिराज के पिठ थपथपा रहे हैं. वहीं नीतीश रेड्डी ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर लिखा, "मैं सिराज भाई पर यकीन करता हूं."
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: फिफ्टी पर 'पुष्पा' और सेंचुरी पर 'बाहुबली' वाला स्टाइल, शतक पर नीतीश रेड्डी का जश्न देख जोश से भर जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के इन 2 खिलाड़ियों का VHT में कहर, कोई बल्ले से जड़ा 150 रन तो किसी ने गेंद से मचाई तबाही