/newsnation/media/media_files/2025/06/28/nicholas-pooran-2025-06-28-08-47-26.jpg)
8 छक्के और 7 चौके जड़, निकोलस पूरन ने लगाया आतिशी शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये धमाल Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तहत एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. डल्लास में चल रहे मुकाबले में एमआई पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए इस टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया.
जिसमें कप्तान निकोलस पूरन का योगदान सबसे ज्यादा रहा. धुरंधर बैटर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सैंकड़ा जड़ दिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा. पूरन ने अपनी पारी के दौरान चौके-छक्कों की बारिश कर दी.
निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी शतक
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले निकोलस पूरन इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 29 वर्षीय खिलाड़ी के कंधों पर एमआई न्यूयॉर्क की कमान है. सीटल ऑर्कस के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचा दी.
पूरन ने महज 60 गेंदों पर 108 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके व 8 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा. लेफ्ट हैंड बैटर की ये पारी उनकी टीम को सीटल के विरुद्ध जीत दिला सकती है.
एमआई न्यूयॉर्क ने बनाया विशाल स्कोर
एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच में सीटल ऑर्कस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई. वहीं पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया. निकोलस पूरन के अलावा तजिंदर सिंह ने भी आतिशी पारी खेली.
भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने 35 गेंदों का सामना करके 95 रन ठोके. जिसमें 8 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. तजिंदर का स्ट्राइक रेट इस दौरान 271.42 का रहा. वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे. अपने शतक से महज पांच रन पहले आउट हो गए.
कुछ इस प्रकार है मैच का स्कोरकार्ड
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो हेनरिक क्लासन की अगुवाई वाली सीटल ऑर्कस एमआई न्यूयॉर्क के 238 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा कर रही है. समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बना लिए थे. जीत के लिए उन्हें 30 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं. शिमरन हेटमायर 22 बॉल पर 50 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Watch out, ladies and gentlemen! Nicholas Pooran has arrived 🙌 pic.twitter.com/hNwCljNSnF
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 28, 2025
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: उम्र महज 14 साल, लेकिन कारनामे बड़े-बड़े, वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और यादगार पारी