/newsnation/media/media_files/2025/06/28/aus-vs-wi-2025-06-28-08-21-21.jpg)
AUS vs WI: पहले ट्रेविस हेड ने बल्ले से धोया, फिर हेजलवुड ने गेंद से ढाया कहर, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को विशाल अंतर से रौंदा Photograph: (X)
AUS vs WI: बारबाडोस में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट बीते दिन समाप्त हुआ. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विंडीज को 159 रनों के अंतर से रौंद दिया. तीसरे ही दिन मैच का फैसला हो गया. जहां कंगारू टीम विजेता साबित हुई.
यह मुकाबला उतार चढ़ाव से भरपूर रहा. आखिरी डेढ़ दिनों में मेहमान टीम ने अपनी पकड़ बनाए रखी. जिसमें ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड ने अहम भूमिका निभाई. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को रौंदा
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 4 विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरू किया. उनकी कुल बढ़त 82 रनों की थी. क्रीज पर ट्रेविस हेड 13 रन बनाकर टिके हुए थे. वहीं बॉ वेबस्टर ने 19 रन बनाए थे. हेड 95 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए. वेबस्टर ने 63 व एलेक्स कैरी ने 65 रन ठोके. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जीत के लिए वेस्टइंडीज को 301 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में मेजबान टीम 141 रन बनाकर सिमट गई. शमार जोसेफ ने 22 गेंदों पर 44 रन जड़े. हालांकि उनकी ये पारी बेकार गई. विंडीज टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. जिसके लिए जोश हेजलवुड जिम्मेदार रहे. जिन्होंने पंजा लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: उम्र महज 14 साल, लेकिन कारनामे बड़े-बड़े, वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और यादगार पारी
ट्रेविस हेड-जोश हेजलवुड का जलवा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड की परफॉर्मेंस बेहद लाजवाब रही. पहली पारी में जहां उन्होंने 59 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भी 61 रनों की पारी खेली. एक मैच की दो पारियों में 120 रन बनाने वाले धुरंधर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जोश हेजलवुड की बात करें तो पहली पारी में उनके खाते में दो विकेट आए थे. वहीं दूसरी पारी में 34 वर्षीय पेसर ने कहर बरपा दिया.
हेजलवुड ने 12 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उन्होंने एक स्पेल में पांच ओवर में केवल 5 रन देकर 4 विकेट चटका दिए थे. जिसमें तीन मेडन शामिल थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Game over! 🇦🇺
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 27, 2025
That all ended in a rush - West Indies losing all 10 wickets in the final session! #WIvAUSpic.twitter.com/YizQQ1tZ3Y
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल के पास है इतिहास रचने का मौका, मगर उसके लिए करना होगा ये मुश्किल काम