IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बैटिंग, हैरान कर देगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st T20 Match: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है.

IND vs NZ 1st T20 Match: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 1st T20 Live Update

IND vs NZ 1st T20 Live Update

IND vs NZ 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ एसोसिएशन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देखकर थोड़ी हैरानी हो सकती है. हालांकि इस बात की संभावना पहले से ही थी कि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा.

Advertisment

श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा प्लेइंग 11 से बाहर

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है. इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं किया गया है. टीम इंडिया अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती 2 स्पिनर्स के साथ उतरी है. वहीं प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाज कों शामिल किया गया है. जबकि शिवम दुबे चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. जरूरत पड़ी तो अभिषेक शर्मा स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:  टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी

भारत और न्यूजीलैंड के टी20 हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीत अब तक कुल 25 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि टीम इंडिया का पहला भारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन बाजी मारता है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों का ये आखिरी सीरीज है.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: कुलदीप यादव रचेंगे इतिहास, ये खास मुकाम हासिल करने वाले बनेंगे भारत के पहले स्पिनर

ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV
Advertisment