/newsnation/media/media_files/2026/01/21/ind-vs-nz-1st-t20-live-update-2026-01-21-17-52-05.jpeg)
IND vs NZ 1st T20 Live Update
IND vs NZ 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ एसोसिएशन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देखकर थोड़ी हैरानी हो सकती है. हालांकि इस बात की संभावना पहले से ही थी कि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा.
श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा प्लेइंग 11 से बाहर
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है. इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं किया गया है. टीम इंडिया अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती 2 स्पिनर्स के साथ उतरी है. वहीं प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाज कों शामिल किया गया है. जबकि शिवम दुबे चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. जरूरत पड़ी तो अभिषेक शर्मा स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been asked to bat first in Nagpur.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352OVv#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/7iRUCUyYeQ
Presenting #TeamIndia's Playing XI for the 1⃣st T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352OVv#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/t1BZ6pNUS0
हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी
भारत और न्यूजीलैंड के टी20 हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीत अब तक कुल 25 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि टीम इंडिया का पहला भारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन बाजी मारता है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों का ये आखिरी सीरीज है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: कुलदीप यादव रचेंगे इतिहास, ये खास मुकाम हासिल करने वाले बनेंगे भारत के पहले स्पिनर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us