IND vs NZ: कुलदीप यादव रचेंगे इतिहास, ये खास मुकाम हासिल करने वाले बनेंगे भारत के पहले स्पिनर

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में कुलदीप यादव के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में कुलदीप यादव के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav Photograph: (ANI)

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 से लेकर 31 जनवरी तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. ये सीरीज भारत के आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 अभियान के लिए काफी ज्यादा जरूरी है. इस सीरीज का पहला मैच अब से कुछ घंटों बाद नागपुर में खेला जाने वाला है. इस सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होने वाली है. कुलदीप टीम में बतौर सीनियर स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं.

Advertisment

कुलदीप यादव के पास होगा इतिहास रचने का मौका

इस सीरीज में कुलदीप यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. कुलदीप के पास भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा. वो अगर इस सीरीज में 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे. कुलदीप यादव ने अब तक 50 मैचों की 58 पारियों में 90 विकेट हासिल किए हैं. वो 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. अगर कुलदीप 5 मैचों की टी20 सीरीज में 100 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो ये मुकाम हासिल कर लेंगे.

अर्शदीप, बुमराह और हार्दिक के क्लब में होंगे शामिल

इसके साथ ही कुलदीप यादव ओवरऑल भारत के लिए 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अब तक अर्शदीप सिंह (110), जसप्रीत बुमराह (103) और हार्दिक पांड्या (101) विकेट के साथ 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले टॉप तीन गेंदबाज बने हुए हैं. ये तीनों ही पेस गेंदबाज हैं. जबकि इस समय भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं. उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं.

कुलदीप यादव के पास युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ने और 100 विकेट हासिल करने के लिए इस सीरीज में लगभग पांच मौके होंगे.अगर उनको सभी पांचों मैचों में खेलने का मौका मिलता है तो वो ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने गंवाया नंबर-1 का स्थान, रोहित शर्मा को भी लगा झटका, टॉप पर पहुंचा ये बल्लेबाज

ind-vs-nz Kuldeep Yadav Most wickets for India
Advertisment