ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने गंवाया नंबर-1 का स्थान, रोहित शर्मा को भी लगा झटका, टॉप पर पहुंचा ये बल्लेबाज

ICC ODI Rankings में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना स्थान गंवा दिया है, जबकि न्यूजीलैंड का बल्लेबाज नंबर-1 बन गया है.

ICC ODI Rankings में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना स्थान गंवा दिया है, जबकि न्यूजीलैंड का बल्लेबाज नंबर-1 बन गया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli Photograph: (X/BCCI)

ICC ODI Rankings: आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस ताजा रैंकिंग से विराट कोहली के फैंस को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके पसंदीदा खिलाड़ी ने नंबर-1 का स्थान गंवा दिया है. जबकि वनडे रैंकिग में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 जनवरी को 1403 दिन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल किया था लेकिन उनकी बादशाहत 1 हफ्ते के अंदर ही ढह गई. 

Advertisment

21 जनवरी को सामने आई आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिशेल नंबर-1 बन गए हैं. मिशेल के नंबर -1 बनते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है. रोहित और विराट को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है.

विराट कोहली से छिना नंबर-1 का ताज

डेरिल मिशेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में 845 रेटिंग पॉइंट के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. उनके नंबर 1 बल्लेबाज बनते ही विराट कोहली 795 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान हैं, जिसने नाम 764 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इस रैंकिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रमश: चौथे और पांचवे पायदान पर काबिज है. रोहित के 757 और गिल के 723 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. 

कुलदीप को बॉलिंग रैंकिंग में हुआ नुकसान

आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के एकमात्र गेंदबाज कुलदीय यादव हैं. उन्हें 4 स्थान का नुकसान हुआ है. अब वो 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. कुलदीप अब 625 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 7 पर हैं. वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान मौजूद हैं. राशिद 710 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 World Cup 2026 से पहले होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

Virat Kohli Rohit Sharma Icc Ranking
Advertisment