टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 World Cup 2026 से पहले होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही टीम इंडिया में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही टीम इंडिया में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
TEAM INDIA

TEAM INDIA Photograph: (X/BCCI)

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अपने घर पर खेलने वाली है. क्रिकेट का महाकुंभ 7 फरवरी से खेला जाने वाला है, भारत अपने ग्रुप स्टेज का एक मैच पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में खेलेगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को 2 बड़े झटके तब लगे, जब वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हुए खिलाड़ी तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए. 

Advertisment

भारत के लिए आई खुशखबरी

इसके बाद से इन दोनों के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन अब एक ऐसा खबर सामने आई है, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरों पर खुशी ले आएगी. दरअसल टीम इंडिया के बाएं हाथ के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा जल्द ही फिट होकर टीम में लौट सकते हैं. तिलक भारत के लिए नंबर 3 पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे तिलक 

ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में उनका होना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिलक को अब कोई दर्द नहीं हो रहा है. वो फिटनेस टेस्ट और आगे के असेसमेंट के लिए बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच चुके हैं. अब वो अपने रिहैब से गुजरेंगे और मैच फिट होने के लिए तैयारी करेंगे. 

तिलक जल्द शुरू करेंगे बल्लेबाजी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिलक वर्मा ने फिजिकल ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी है. उन्होंने अभी बल्लेबाजी शुरू नहीं की है. वो एक-दो दिन के बाद बैटिंग और अन्य स्किल बेस्ट एक्टिविटीज भी स्टार्ट कर देंगे. अगर तिलक जल्द फिट हो जाते हैं तो वो 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी में 6 जनवरी को मैच के बाद तिलक को दर्द महसूस हुआ. इसके बाद जब उनका स्कैन हुआ तो सर्जरी कराने की सलाह दी गई. इसके बाद तिलक वर्मा को तीन मैचों के लिए बाहर कर दिया गया और उनकी जगह पर श्रेयस अय्यर को टी20 टीम में मौका दिया गया. 

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही तोड़ देंगे रिकॉर्ड

ind-vs-nz Tilak Varma T20 world Cup 2026
Advertisment