लॉकी फर्ग्यूसन को नहीं मिली टेस्‍ट टीम में जगह, बोले....

आईपीएल 2020 में अपनी टीम कोलकाता नाइटराडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी  फर्ग्यूसन को अपनी टेस्‍ट टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि वे T20 टीम का हिस्‍सा हैं.

आईपीएल 2020 में अपनी टीम कोलकाता नाइटराडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी  फर्ग्यूसन को अपनी टेस्‍ट टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि वे T20 टीम का हिस्‍सा हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Lockie Ferguson

Lockie Ferguson ( Photo Credit : IANS)

आईपीएल 2020 में अपनी टीम कोलकाता नाइटराडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी  फर्ग्यूसन को अपनी टेस्‍ट टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि वे T20 टीम का हिस्‍सा हैं. आईपीएल खेलकर लौटे लॉकी  फर्ग्यूसन इस वक्‍त क्‍वारंटीन में हैं, लेकिन टेस्‍ट टीम में जगह न मिल पाने के कारण वे ज्‍यादा चिंतित नहीं हैं, बस अच्‍छा प्रदर्शन कर वे टीम में जगह बनाने की कोशिश की बात कह रहे हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह न बना पाने से ज्यादा चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह लंबे फॉर्मेट में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेल कर लौटे लॉकी फर्ग्यूसन इस समय क्वारंटीन में हैं. वह 27 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान 2021 में क्रिकेट टीमों की मेजबानी के लिए तैयार, जानिए तैयारी

लॉकी फर्ग्यूसन ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि टेस्ट टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है, इसमें काफी गहराई है. हमारे तीन बड़े गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, नील वेग्नर टेस्ट में काफी सफल रहे हैं. उन्होंने कहा, मेरी बात होती रहती है. कोच गैरी स्टीड से मेरी काफी बात होती है. उस सप्ताह मेरी पारिवारिक प्रतिबद्धताएं थीं, फिर भी केल जेमीसन ने पिछले सीजन में अच्छा किया था. इसलिए वह निश्चित तौर पर टीम में जगह के हकदार हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : दिल्‍ली कैपिटल्‍स को IPL फाइनल में पहुंचाया, रिकी पोंटिंग अब ऑस्‍ट्रेलिया के लिए.....

दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा कि जब आप टीम में गहराई देखते हैं तो मेरे अच्छे दोस्त जेमिसन मौके का फायदा उठाते हैं और अच्छा खेलते हैं. वह दूसरे गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. मुझे लगता है कि यह अच्छा है. मेरे लिए ईमानदारी से, इसका मतलब है कि मैं कड़ी मेहनत करूं, जैसा मैं हमेशा करता हूं, मैच दर मैच देखूं, अगर मौका आता है तो मैं सबकुछ करूंगा. मैं उसे दोनों हाथों से भुनाऊंगा. दाएं हाथ के गेंदबाज का पिछले साल दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पदार्पण अच्छा नहीं रहा था. 11 ओवर फेंकने के बाद वह पर्थ के मैदान से पैर में चोट के कारण बाहर चले गए थे.

Source : Sports Desk

Locky Ferguson West Indies vs News zealand News Zealand
      
Advertisment