IND vs AUS : दिल्‍ली कैपिटल्‍स को IPL फाइनल में पहुंचाया, रिकी पोंटिंग अब ऑस्‍ट्रेलिया के लिए.....

दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच रिकी पोंटिंग कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट्स में जस्टिन लैंगर की मदद के लिए आ गए थे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
rickey ponting

rickey ponting ( Photo Credit : File)

दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच रिकी पोंटिंग कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट्स में जस्टिन लैंगर की मदद के लिए आ गए थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और वह शुरू से लेकर अंत तक रहे. नेट्स में गेंदें फेंकी, और भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : हिटमैन रोहित शर्मा बोले, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए.....

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी मार्कस स्टोइनिस ने शनिवार को कहा कि रिकी पोंटिंग हब में हैं और क्वारंटीन हैं, वह अपने समय को लेकर काफी उदार हैं. वह सत्र के शुरू होने से पहले आखिरी तक गेंदें फेंकते हैं. वह थोड़े थक जाते हैं और फिर सो जाते हैं. मार्कस स्टोइनिस ने एक खिलाड़ी और रिकी पोटिंग ने एक कोच के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. स्टोइनिस ने कहा कि उन्हें पोंटिंग से काफी समर्थन और आत्मविश्वास मिला है. मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि रिकी पोटिंग की कोच के तौर पर सबसे अच्छी चीज यह है कि वह आपकी खेलने की शैली से छेड़छाड़ नहीं करते. 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : ऑस्‍ट्रेलिया के पास विराट कोहली के लिए खास रणनीति 

उन्होंने कहा कि वह काफी अच्छे हैं, एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि कोच के तौर पर भी. हमने सभी ने सुना है कि वह कितने शानदार हैं. जब आप उन्हें एक निजी तौर पर जानते हो तो आप समझते हो कि वह अच्छे क्यों हैं और वह एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छे क्यों थे. वह आपके अंदर जिस तरह का आत्मविश्वास भरते हैं, वह जिस तरह से आपको सिखाते हैं वो शानदार है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी मदद की और मुझे रास्ता दिखाया. मैं उन्हें कुछ दिनों से जानता हूं और वह समय के साथ मेरे साथ और उदार रहे हैं. वह ऐसे नहीं हैं जो बैठें रहेंगे और आपको कहेंगे बल्कि वह आपको रास्ता दिखाएंगे और आपसे बात करेंगे. वह लोगों को बदलते नहीं हैं.

Source : IANS

aus-vs-ind Rickey ponting indvsaus ind-vs-aus
      
Advertisment