/newsnation/media/media_files/2026/01/24/ind-u19-vs-nz-u19-2026-01-24-17-38-07.jpg)
IND U19 vs NZ U19 Photograph: (BCCI)
IND U19 vs NZ U19: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से काफी समय बर्बाद हुआ, जिसके बाद इस मैच को 37-37 ओवर कराने का फैसला लिया गया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवरों में 135 रनों पर सिमट गई. कीवी टीम के लिए कैलम सैमसन नाबाद 37 रन बनाए. वहीं भारत के लिए आर.एस. अंबरीश 4 विकेट चटकाए.
22 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम लौट चुकी थी पवेलियन
चॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 22 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. ह्यूगो बोग (4), टॉम जोन्स (2), आर्यन मान (5), मार्को विलियम एल्पे (1) और स्नेहिथ रेड्डी (10) पवेलियन लौट गए. इसके बाद जसकरण संधू भी 27 गेंद पर 18 रन बनाकर चलते बने.
कैलम सैमसन ने न्यूजीलैंड के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
जैकब कॉटर के रूप में न्यूजीलैंड ने 7वां विकेट गंवाया. जैकब कॉटर 27 गेंद पर 23 रन बनाए. फिर सेल्विन संजय को आर.एस. अंबरीश ने चलका किया. सेल्विन संजय ने 30 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. वहीं आखिरी में कैलम सैमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर नाबाद रहे. कैलम सैमसन ने 48 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए और न्यूजीलैंड के स्कोर को 130 के पार पहुंचाया.
आर.एस. अंबरीश ने लिए 4 विकेट
भारत के लिए आर.एस. अंबरीश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं हेनिल पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहम्मद एनान, खिलन ए. पटेल और कनिष्क चौहान को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: अरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कैप्टन), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलन ए. पटेल, हेनिल पटेल.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 - आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कैप्टन), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेट कीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को पीछे छोड़ क्या नंबर-1 बन पाएंगे सूर्यकुमार यादव? अभी इतने रन हैं दूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us