logo-image

IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इन स्टार प्लेयर्स का कटा पत्ता

टी20 के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव,

Updated on: 15 Nov 2022, 08:03 AM

highlights

  • केन विलियमसन ही करेंगे अगुवाई
  • मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को नहीं मिली टीम में जगह
  • 18 नवंबर से शुरु हो रही टी20 सीरीज

नई दिल्ली:

New Zealand Squad For India Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. उसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में ही न्यूजीलैंड यह सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के स्क्वाड में स्टार ओपनर मार्टिन गप्टिल और स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया गया है. वहीं टी20 और वनडे सीरीज में टिम साउदी खेलते हुए नजर आएंगे. 

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टी20 सीरीज और शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलेगी.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड:

टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.

वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी. 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: 

टी20 के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

वनडे के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इन दिग्गजों को रिलीज किया, हो गए थे फ्लॉप!

भारत-न्यूजीलैंड का टी20 शेड्यूल

पहला टी-20, 18 नवंबर, शुक्रवार, वेलिंगटन 
दूसरा टी-20, 20 नवंबर, रविवार,  माउंट माउंगानुई
तीसरा टी-20, 22 नवंबर, मंगलवार, ऑकलैंड 

भारत-न्यूजीलैंड का वनडे शेड्यूल

पहला वनडे, 25 नवंबर, शुक्रवार, ऑकलैंड 
दूसरा वनडे, 27 नवंबर, रविवार, हैमिल्टन
तीसरा वनडे, 30 नवंबर, बुधवार, क्राइस्टचर्च