/newsnation/media/media_files/2026/01/28/ind-vs-nz-4th-t20-match-2026-01-28-20-25-44.jpg)
IND vs NZ 4th T20 Match Photograph: (X/BCCI, BLACKCAPS)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापट्टम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 215 रन बनाए है. कीवी टीम के लिए टिम सीफर्ट ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. जबकि डेरिल मिशेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली.
टिम सीफर्ट और डेवोन कॉनवे ने दिलाई थी न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी का आगाज टिम सीफर्ट और डेवोन कॉनवे ने किया. दोनों ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. कॉनवे 23 गेंद पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने रचिन रवींद्र को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रचिन सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने.
टिम सीफर्ट ने लगाए अर्धशतक
टिम सीफर्ट के रूप में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टिम सीफर्ट 36 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को चलता किया. फिलिप्स 16 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
डेरिल मिशेल ने खेली तूफानी पारी
इसके बाद मार्क चैपमैन 9 रन के निजी स्कोर पर रवी बिश्नोई का शिकार बने. फिर मिचेल सैंटनर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. वो 14 रन बनाए. इसके बाद डेरिल मिशेल ने एक विस्फोटक पारी खेली और न्यूजीलैंड की टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाय. मिशेल ने सिर्फ 18 गेंदों पर 39 रनों की नाबाद पारी खेली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 28, 2026
A target of 2⃣1⃣6⃣ runs in Vizag for #TeamIndia 🎯
Chase on the other side ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/4o0jnVFbFT
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, जैकब डफी, ईश सोढ़ी.
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैच खेलेगी Team India, इन टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us