सोचने-विचारने के बाद ही आईपीएल में हिस्सा लेंगे ट्रेंट बोल्ट, करियर और परिवार को ध्यान में रखकर लेंगे फैसला

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि कोविड-19 संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दौरा करने को लेकर वह पहले सही व्यक्ति से बात करेंगे और फिर इस पर कोई निर्णय लेंगे.

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि कोविड-19 संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दौरा करने को लेकर वह पहले सही व्यक्ति से बात करेंगे और फिर इस पर कोई निर्णय लेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
trent boult

ट्रेंट बोल्ट( Photo Credit : सोशल मीडिया)

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि कोविड-19 संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दौरा करने को लेकर वह पहले सही व्यक्ति से बात करेंगे और फिर इस पर कोई निर्णय लेंगे. कोरोनावायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. आईपीएल का आयोजन मार्च में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर का दूसरा कोविड-19 टेस्ट भी आया नेगेटिव, इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ने की मिली इजाजत

न्यूजीलैंड पोर्टल 1 न्यूज ने बोल्ट के हवाले से कहा, "मैंने बहुत सारी बातें सुनी हैं कि यह इस या उस विंडो में हो रहा है, यह (न्यूजीलैंड) में हो रहा है. चीजें लगभग हर हफ्ते बदलती रहती हैं, लेकिन यह सिर्फ उन चीजों में से एक है जिसपर मुझे फैसला करना होगा."

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद एडिलेड में दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रहेगी टीम इंडिया: निक हॉकले

उन्होंने कहा, "मैं सही व्यक्ति से बात करूंगा और फिर फैसला करूंगा कि मेरे लिए, मेरे क्रिकेट के लिए और निश्चित रूप से मेरे परिवार के लिए क्या सही होगा. जाहिर है कि इसमें कई सारे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन यह उनमें से एक हैं- 'समय बताएगा'."

Source : IANS

NEW ZEALAND ipl ipl-2020 ipl-13 indian premier league Trent Boult IPL Season 13
      
Advertisment