/newsnation/media/media_files/2025/11/01/nz-vs-eng-2025-11-01-13-43-19.jpg)
NZ vs ENG 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना तीसरा वनडे, 2 विकेटों से मारी बाजी Photograph: (NZC/X)
NZ vs ENG 3rd ODI: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेला जा रहा तीसरा वनडे मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जिसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बाजी मारने में सफल रही. उन्होंने इंग्लिश टीम को 2 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी.
जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन एकदिवसीय मुकाबले की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया. साथ ही मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम ने टी20 सीरीज में मिली हार का भी बदला ले लिया.
न्यूजीलैंड ने जीता तीसरा वनडे
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस न्यूजीलैंड के पक्ष में गया. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. एक समय मेहमान टीम महज 44 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी. यहां से ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
इंग्लिश टीम ने कीवियों के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट झटके. जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत दमदार रही. ओपनर रचिन रविंद्र और डेवन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. रचिन ने 46 व कॉनवे ने 34 रनों का योगदान दिया. वहीं डेरिल मिचेल ने भी 44 रनों की अच्छी पारी खेली.
हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैच में वापसी की. उन्होंने न्यूजीलैंड के 8 विकेट 196 रनों पर गिरा दिए. यहां से कीवी टीम को जीत के लिए अभी भी 27 रनों की दरकार थी. ब्लेयर टिकनर ने 18 और जैक फोल्क्स ने 14 रन जड़ अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने 5.2 ओवर रहते 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh: 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल पाओगे', भारत की हार के बाद अर्शदीप ने क्यों डाला ऐसा पोस्ट?
इंग्लैंड से लिया अपना बदला
अंतिम एकदिवसीय जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया. उन्होंने इंग्लैंड से टी20 श्रृंखला में मिली हार का भी बदला ले लिया. तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लिश टीम कीवियों को 1-0 से हराने में सफल रही थी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Ticks and Foulkesy get us home! Another win and a 3-0 series victory over England 🥳
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 1, 2025
See the full scorecard here - https://t.co/kglS8ydJ1S#NZvENG
📸 @PhotosportNZpic.twitter.com/XeKIjBCSLp
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG 3rd ODI: कीवी गेंदबाजों के आगे धराशायी हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज, 10 ओवर पहले ही टीम ऑलआउट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us