ZIM vs NZ: डेवॉन कॉन्वे की तूफानी पारी आई काम, न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है, जो उनकी लगातार दूसरी जीत है.

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है, जो उनकी लगातार दूसरी जीत है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
new zealand beat zimbabwe by 8 wickets during ZIM vs NZ 3rd match in trie series

new zealand beat zimbabwe by 8 wickets during ZIM vs NZ 3rd match in trie series Photograph: (social media)

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को धूल चटा दी है. हरारे में खेले गए ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में कीवी टीम ने मेजबानों को 8 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की. इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से डेवॉन कॉन्वे की पारी ने जीत में अहम योगदान दिया.

Advertisment

न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता मैच

जिम्बाब्वे के दिए 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टिम शेफर्ड 3 और रचिन रविंद्र 30 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की नाबाद साझेदारी ने कीवी टीम को जीत की दहलीज पार कराई.

जहां, डेवॉन कॉन्वे ने 40 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, डेरिल मिचेल ने 19 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. इस तरह कीवी टीम ने मेजबानों के खिलाफ 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली.

जिम्बाब्वे ने दिया था 121 रनों का लक्ष्य

हरारे में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबानों को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, पहले बैटिंग करने आई जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से 36 रनों की सबसे बड़ी पारी ओपनर Wessly Madhevere ने खेली.

अंक तालिका में टॉप पर है न्यूजीलैंड

जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज की अंक तालिका पर गौर करें, तो पहले नंबर पर कीवी टीम है, जिसने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की. 4 अंकों के साथ वह पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम है, जिसने 2 मैच खेले हैं और 1 जीता है. वहीं, मेजबान जिम्बाब्वे अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, नंबर-2 पर है जसप्रीत बुमराह का नाम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi ZIM vs NZ जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
      
Advertisment