/newsnation/media/media_files/2025/10/29/new-zealand-beat-england-by-5-wickets-in-second-odi-2025-10-29-12-47-24.jpg)
new zealand beat england by 5 wickets in second odi Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान कीवी टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला हेमिल्टन के मैदान पर खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने 2019 के वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. इस मैच में इंग्लैंड की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली, जो उनकी हार की बड़ी वजह रही.
इंग्लैंड ने किया निराश
मैच की शुरुआत कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर के टॉस जीतकर बॉलिंग करने के साथ हुई थी. सैंटनर का ये फैसला काम कर गया और इंग्लैंड की टीम मात्र 36 ओवर के खेल में केवल 175 के मामूली से स्कोर पर सिमट गई. टीम का एक भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सका. पूर्व कप्तान जो रूट (25) और जोस बटलर सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने.
कप्तान हैरी ब्रूक के बल्ले से 34 रन निकले, जबकि जैमी स्मिथ ने 13 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन ने 28 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, नाथन स्मिथ ने 2 विकेट हासिल किए. कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी हैरी ब्रूक को आउट किया था.
कीवी टीम की आसान जीत
न्यूजीलैंड को मैच और सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 176 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 33.1 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की जीत में डैरिल मिचेल ने शानदार 59 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली, जबकि रचिन रविंद्र के बल्ले से भी 54 रन देखने को मिले. कप्तान सैंटनर ने भी बढ़िया हाथ दिखाते हुए 17 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया.
1 नवंबर को होगा आखिरी मुकाबला
दूसरा मैच 5 विकेट से जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. सैंटनर एंड कंपनी ने पहला मुकाबला भी 4 विकेट से अपने नाम किया था. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर अंग्रेजों की टीम अपनी इज्जत बचाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी, गिल या सूर्या नहीं ये भारतीय बनाएगा टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए हैं 32 T20I मैच, जानिए किसने जीते कितने मुकाबले
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us