Bihar Assembly Election 2025: BJP ने संगठन को मजबूत करने के लिए उठाए कड़े कदम, 52 नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर

'नए बकरे की तलाश', धनश्री वर्मा ने जिम के कपड़ों में फोटोज की अपलोड, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बात

धनश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें अपलोड की. जिस पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.

धनश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें अपलोड की. जिस पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Netizens troll Dhanshree Verma as chahals ex wife uploaded photos wearing sports bra

'नए बकरे की तलाश', धनश्री वर्मा ने जिम के कपड़ों में फोटोज की अपलोड, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बात Photograph: (X)

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. वह पेशे से एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर धनश्री अपने डांस वीडियोज अपलोड करती रहती हैं. इसके अलावा वो फिटनेस फ्रीक भी हैं.

Advertisment

हाल ही में 28 वर्षीय धनश्री ने वर्कआउट के बाद की तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों में वह जिम के कपड़ों में नजर आ रही हैं. हालांकि इसपर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. 

धनश्री वर्मा जमकर हुईं ट्रोल

धनश्री वर्मा ने मंगलवार 17 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की. इनमें वह ग्रे कलर की स्पोर्ट्स ब्रा में नजर आ रही हैं. तस्वीरें देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह वर्कआउट कर रही हैं. इसके नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वेलनेस". इन तस्वीरों में चहल की पूर्व पत्नी बेहद बोल्ड दिख रही हैं.

उनके एब्स भी नजर आए. इसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं करीब चार हजार लोगों ने कमेंट भी किया. बहुत सारे लोगों ने इस पोस्ट के नीचे कैप्शन में उनके लुक और फिटनेस की प्रशंसा की. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने धनश्री को जमकर ट्रोल किया. 

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए, इंग्लैंड ने चली ये चाल, मैच से एक दिन पूर्व खुला भेद

लोगों ने पोस्ट के नीचे लिखी ये बात

धनश्री वर्मा के इस पोस्ट के नीचे 'बेटर कॉल मयंक' नाम के यूजर ने लिखा, "चार करोड़ का निखार". मौलिका का कहना था, "यूजी भाई का दिल क्यों तोड़ा". एक तीसरे यूजर सम्राट ने लिखा, "धनश्री यानि धन लेके फ्री". जस्ट गर्व ने कमेंट किया, "नए बकरे की तलाश". बिंग राजीव ने लिखा, "दो साल मस्त जॉब की, अब पूरी जिंदगी अय्याशी कर". 

तलाक के बाद कम हुए फॉलोअर्स

कुछ ही महीनों पहले टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया. 2021 में इनकी शादी हुई थी. जो करीब 4 साल बाद टूट गई. डिवोर्स के बाद धनश्री के इंस्टाग्राम पर करीब 20 हजार फॉलोअर्स कम हो गए. उन्हें पहले 6.3 मिलियन लोग फॉलो करते थे. मगर अब मशहूर इन्फ्लुएंसर के 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: Netherlands vs Scotland: रोमांच से भरपूर मुकाबला, आखिरी गेंद पर हुआ विजेता का फैसला, नीदरलैंड ने मारी बाजी

yuzvendra chahal Dhanashree Verma Dhanashree Dhanashree Verma news chahal dhanashree Dhanashree Verma Viral
      
Advertisment