/newsnation/media/media_files/2026/01/06/nepal-squad-for-t20-world-cup-2026-2026-01-06-21-49-39.jpg)
Nepal Squad for T20 World Cup 2026 Photograph: (X/ANI)
Nepal Squad for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारत समेत कई टीमें पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं. अब नेपाल की टीम ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है.
23 साल के रोहित पौडेल बने कप्तान
नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 23 वर्षीय रोहित पौडेल को कप्तान बनाया है. रोहित पौडेल ने नेपाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और एक अच्छा कप्तान भी साबित हुए हैं. वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी को वर्ल्ड कप में उपकप्तान नियुक्त किया है. इसके अलावा टीम में संदीप लामिछाने को शामिल किया गया है. लामिछाने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल का स्क्वाड
रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बम.
Rohit Paudel will lead Nepal at their third #T20WorldCup next month 💪
— ICC (@ICC) January 6, 2026
More 👇https://t.co/NzqxJ3niSV
टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे कुल 20 टीमें
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 4 टीमों को रखा जाएगा. अब तक कुल 11 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. जबकि फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा.
संदीप लामिछाने पर रहेगी सभी की नजरें
नेपाल की टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. नेपाल 4 में से एक भी मैच नहीं जीत सकी थी, जिसके बाद ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी, लेकिन इस बार नेपाल की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. संदीप लामिछाने पर सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि वो एक शानदार लेग स्पिनर हैं.
यह भी पढ़ें: 'रोहित भैया वडा पाव खाओगे?', फैन के ऑफर पर हिटमैन का रिएक्शन हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us