/newsnation/media/media_files/2025/10/20/navjot-singh-sidhu-2025-10-20-13-09-04.jpg)
navjot singh sidhu Photograph: (social media)
Navjot Singh Sidhu: सोशल मीडिया पर आज कल कुछ भी वायरल हो जाता है. सच क्या है और झूठ क्या है, इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया के हवाले से बयान सामने आया था, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को उनकी पोस्ट से हटाने की बात कही है. मगर, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सिद्धू ने खुद अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट शेयर करके इस मामले पर अपडेट दी है और बताया है कि सच्चाई क्या है?
क्यों भड़के नवजोत सिंह सिद्धू?
भारत के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों की क्लास लगाई है. असल में, सिद्धू ने एक पोस्ट टैग किया है, जिसमें एक यूजर ने उनके हवाले से एक दावा किया है. पोस्ट के अनुसार, सिद्धू का कहना है कि, अगर भारत विश्व कप 2027 जीतना चाहता है, तो बीसीसीआई को पूरी इज्जत के साथ अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को जल्द से जल्द रोहित शर्मा को फिर से कप्तानी सौंप देनी चाहिए.
जबकि सिद्धू का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है. सिद्धू ने फर्जी खबर को लेकर पोस्ट लिखा- मैंने ऐसा नहीं कहा है, फेक न्यूज मत फैलाओ. मैंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था. आपको शर्म आनी चाहिए.
Never said it , don’t spread fake news ,never imagined it. Shame on you https://t.co/qCZlwaUrwK
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 20, 2025
शुभमन को बनाया गया है कप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया. जहां, उन्होंने रोहित शर्मा को हटाकर वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी. सिलेक्शन के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित को कप्तानी से हटाने के कारण के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना प्रैक्टिकल नहीं है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस खिलाड़ी की छु्ट्टी लगभग तय
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में कैसे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े? एक ने तो इस मैदान पर लगाए हैं 2 शतक