Advertisment

'उसने मेरा हाथ...' विराट के साथ हुए झगड़े पर पहली बार नवीन ने खुलकर की बात

Naveen Ul Haq Open On Argument With Virat Kohli : डेढ़ महीने बाद अब नवीन उल हक ने विराट कोहली के साथ हुए झगड़े की पूरी सच्चाई बताई है. कैसे विराट ने उनका हाथ कसकर पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने भी विराट का हाथ झटक दिया था.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Naveen ul Haq opened up on argument with Virat Kohli during IPL 2023

Naveen ul Haq opened up on argument with Virat Kohli during IPL 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Naveen Ul Haq Open On Argument With Virat Kohli : IPL 2023 का सबसे बड़ा विवाद LSG vs RCB मैच के दौरान देखने को मिला था. इस बड़े मैच में मैदान पर काफी गर्मागर्मी हुई थी. पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच लड़ाई हुई, फिर गौतम गंभीर और विराट आपस में भिड़ गए थे. इस मामले पर BCCI ने एक्शन लेते हुए तीनों पर जुर्माना भी ठोका था. मगर, अब उस वाक्ये के लगभग डेढ़ महीने बाद नवीन उल हक ने उस पूरी घटना की सच्चाई बताई है. उनका कहना है की विराट ने ही इस झगड़े की शुरुआत की थी. 

मैंने शुरू नहीं की थी लड़ाई

IPL 2023 के दौना लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच झगड़ा हुआ था. अब उस घटना के लगभग डेढ़ महीने बाद अफगानी गेंदबाज ने उस मामले की पूरी सच्चाई बताई है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया,

"उन्हें मैच के दौरान और उसके बाद ये सब नहीं कहना चाहिए था. मैंने लड़ाई शुरू नहीं की. मैच के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे तो विराट कोहली ने लड़ाई शुरू की. जब आप हम पर लगे हुए फाइन को देखेंगे तो समझ जाएंगे कि लड़ाई किसने शुरू की."

विराट ने ही मेरा हाथ जोर से पकड़ा था

LSG vs RCB मैच खत्म होने के बाद नवीन उल हक को विराट कोहली का हाथ झटकते देखा गया था. जिसपर फैंस नवीन पर काफी भड़के थे. मगर, अब गेंदबाज ने बताया है कि, 

"मैंने मैच के दौरान कभी अपना आपा नहीं खोया. मैच के बाद मैंने जो किया वह हर कोई देख सकता है. मैं बस हाथ मिला रहा था और फिर उन्होंने मेरा हाथ जोर से पकड़ा और मैं भी इंसान हूं और मैंने प्रतिक्रिया दी. मैं अपने बारे में ये बता सकता हूं कि मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता और अगर मैं ऐसा करता भी हूं तो मैं बल्लेबाजों से तभी कहूंगा जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं. उस मैच में मैंने एक भी शब्द नहीं बोला था. मैंने किसी को स्लेज नहीं किया था. वहां पर जो भी खिलाड़ी मौजूद थे, वो अच्छी तरह से जानते हैं की मैंने उस परिस्थिति को कैसे कंट्रोल किया था."

ये भी पढ़ें : लंदन में कीर्तन सुनने पहुंचे विराट-अनुष्का, फैंस के अतरंगी कमेंट हुए वायरल

क्या था विवाद? 

आईपीएल के 16वें सीजन में 1 मई 2023 को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (LSG vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच की जीत हार से ज्यादा तो इसमें हुई फाइट चर्चा में रही. पहले मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक को आपस में भिड़ते देखा गया था. इसके बाद जब मैच खत्म हुआ, तब नवीन ने कोहली का हाथ झटक दिया था. इतना ही नहीं इसके बाद विराट और गौतम गंभीर के बीच भी जुबानी बहस हुई थी. मामला इतना बढ़ गया था की साथी खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा था.

HIGHLIGHTS

  • विराट-नवीन के बीच हुआ था झगड़ा
  • विराट का हाथ झटकने पर ट्रोल हुए थे नवीन
  • BCCI ने ठोका था जुर्माना
Naveen ul Haq virat kohli naveen ul haq fight Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment