Advertisment

इंग्लैंड का पूर्व कप्तान हुआ रोहित शर्मा का मुरीद, जानिए क्या कहा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कितने सफल कप्तान है ये सभी को पता है क्योंकि जिस अंदाज में उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपना डंका बजाया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कितने सफल कप्तान है ये सभी को पता है क्योंकि जिस अंदाज में उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपना डंका बजाया है. रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने के मामले में एम एस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी के मुरीद अब क्रिकेट दिग्गज भी हो गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने हिटमैन रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.  

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि 15 नवंबर क्यों है सचिन तेंदुलकर के लिए खास

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने रोहित शर्मा की तारीफ की है और कहा है कि मुंबई इंडियंस का यह कप्तान सीमित ओवरों का शानदार खिलाड़ी ही नहीं है बल्कि एक शांत कप्तान भी है. हुसैन ने कहा कि रोहित एक अच्छे इंसान भी हैं. स्काई स्पोर्टस ने हुसैन के हवाले से लिखा उनकी कप्तानी, वह शांत, और धैर्य रखने वाले, सही समय पर सही फैसला लेने वाले खिलाड़ी हैं. मुंबई के साथ उन्होंने अच्छा समय बिताया है. पूरे विश्व में अब कई लोग यह कहने लगे हैं कि समय आ गया है कि विराट कोहली भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दें और रोहित उनका स्थान लें. उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया Covid नेगेटिव, स्मिथ ने दी धमकी और धोनी छोड़ेंगे कप्तानी?

हुसैन ने शर्मा की बल्लेबाजी योग्यता की भी तारीफ की. उन्होंने कहा वह सीमित ओवरों के महान बल्लेबाज हैं. अगर आप 50 ओवरों में देखेंगे तो उन्होंने कुछ दोहरे शतक जमाए हैं. टी-20 में वह लय खो बैठे थे लेकिन फाइनल में उन्होंने रन बनाए. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तान का लोहा आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग में मनवाया है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 2013, 2015, 2017, 2019 और 2019 में खिताब जिताया और तभी से कई क्रिकेट दिग्गज मान रहे हैं कि रोहित शर्मा को अब टीम इंडिया कि कप्तानी देनी चाहिए. खैर, देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा को टी-20 क्रिकेट में कप्तानी मिलती है या नहीं. 

 (Ians के साथ)

Source : Sports Desk

Rohit Sharma mumbai-indians
Advertisment
Advertisment
Advertisment