New Update
naseem shah says i hope i do not get a heart attack someday( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
naseem shah says i hope i do not get a heart attack someday( Photo Credit : Social Media)
अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी 2 गेंदों पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. मगर, मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें नसीम को ये कहते सुना जा सकता है की उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है और उनकी मौत भी हो सकती है... आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा...
Naseem Shah ने क्या-क्या कहा?
पाकिस्तान तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की रफ्तारभरी गेंदों का सामना करना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. वहीं, जब भी उनकी टीम को जरूरत पड़ती है, तो वह मैच को फिनिश करने का भी माद्दा रखते हैं. दूसरा वनडे मैच जिताने के बाद 20 वर्षीय पेसर ने कहा, "मैं तो बस यही बोलना चाहूंगा कि जितना हो सके आखिर में ही मेरी बैटिंग आए. कहीं ऐसा ना हो कि किसी दिन ऐसे किसी मैच के दौरान मुझे हार्ट अटैक आ जाए और मेरी मौत हो जाए. ऊपर वाले का बहुत शुक्र है कि यह मैं कर पाया. मैं जब कभी भी परिस्थिति में जाता हूं तो अपने आप पर भरोसा रखता हूं. जब मैं अंदर बल्लेबाज करने गया तो परिस्थिति ऐसी थी."
Such chases not for the faint-hearted 😅
🗣️ @iNaseemShah the finisher on his splendid cameo last night 👏#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/AUANuDjlWW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2023
ये भी पढ़ें : न्यूट्रल वेन्यू पर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 75 मैच, जानें किसका पलड़ा भारी
पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे और 2 विकेट बचे थे. 50वें ओवर की पहली गेंद पर फजल फारुखी ने क्रीज से बाहर निकलने पर शादाब खान को मांकड़ रन आउट कर लिया. जिसके बाद नसीम शाह के कंधों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी आ गई. नसीम ने आगे कहा, "शादाब पर तो मुझे यकीन था कि हम मैच फिनिश करके वापस लौटेंगे, लेकिन जब वो आउट हो गए तो फिर मुझे लगा की अब तक सब मुझपर ही निर्भर हो चुका है. गेंदबाज भी वही है, सोच रखा था कि मैं करके दूंगा. इस जीत की हमें काफी ज्यादा जरूरत थी."
Source : Sports Desk