IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होते ही टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, रातों-रात हुई इस तूफानी खिलाड़ी की एंट्री

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ही बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. इसमें CSK के एक स्टार खिलाड़ी को जोड़ा गया है.

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ही बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. इसमें CSK के एक स्टार खिलाड़ी को जोड़ा गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
n Jagadeesan replaces injured rishabh Pant in India squad for ind vs eng fifth Test

n Jagadeesan replaces injured rishabh Pant in India squad for ind vs eng fifth Test Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और अब आखिरी टेस्ट मैच में भारत के पास सीरीज को बराबर करने का मौका है. ऐसे में भारत बेस्ट टीम के साथ उतरना चाहेगा. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया. ऋषभ पंत रूल्ड आउट हुए, जिनकी जगह लेने के लिए 29 साल के एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई.

ऋषभ पंत हुए रूल्ड आउट

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन ही ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई थी. इस चोट के चलते पंत पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाने के बाद टूटे पैर से दोबारा बैटिंग के लिए उतरे थे. मालूम हुआ कि पंत के दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ, जिसके कारण वह पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने जानकारी दी कि पंत फ्रैक्चर के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं.

एन जगदीशन की हुई एंट्री

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूल्ड आउट होने के बाद बीसीसीआई ने बदलाव का ऐलान किया. ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया में 29 वर्षीय एन जगदीशन की एंट्री हुई है. ये बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब पंत की जगह ओवल में दस्तानों की जिम्मेदारी संभालता नजर आ सकता है.

आपको बता दें, पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी, लेकिन भारतीय टीम को पंत जैसा ही विस्फोटक बल्लेबाज चाहिए था, जो दस्तानों के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी भी कर सके और इसके लिए उन्होंने जगदीशन को स्क्वाड में शामिल किया.

पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें: 'आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बात करेंगी', इस खिलाड़ी ने जीता गौतम गंभीर का दिल, तारीफ करते नहीं थके कोच

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की गलती के कारण ही ड्रॉ करा पाई टीम इंडिया, वरना हाथ से निकल जाता मैच

n jagadeesan Rishabh Pant Oval Test cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment