पाकिस्तान सुपर लीग में अब खेलेंगे IPL से निकाले गए बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, 8 साल बाद PSL में वापसी

Mustafizur Rahman PSL: IPL से बाहर निकाले जाने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने अपना नाम PSL के लिए रजिस्टर करवाया है.

Mustafizur Rahman PSL: IPL से बाहर निकाले जाने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने अपना नाम PSL के लिए रजिस्टर करवाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman Photograph: (X/ANI)

Mustafizur Rahman PSL: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पिछले दिनों BCCI के निर्देष पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया. इसे लेकर ICC और BCB के बीच मीटिंग होने वाली है. इसी बीच खबर आ रही है कि मुस्तफिजुर रहमान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपना नाम रजिस्टर करवाया है. 

Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इन दिनों बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओं पर अत्यचार के विरोध में केकेआर के मालिक शाहरुख खान की काफी आलोचना होने लगी थी, जिसके बाद BCCI के निर्देष पर KKR ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर लिया. अब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज पाकिस्तान सुपर लीग में खेलता नजर आएगा. 

8 साल बाद मुस्तफिजुर रहमान की PSL में वापसी

पाकिस्तान सुपर लीग में मुस्तफिजुर रहमान ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. बता दें कि 8 साल बाद उनकी पाकिस्तान सुपर लीग में वापसी हो रही है. मुस्तफिजुर रहमान ने PSL में अपना आखिरी मैच साल 2017-18 में खेला था. 

आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में साल 2016 से खेल रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2018 में वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेले. जबकि आईपीएल 2021 में वो राजस्थान रॉयल्स से जुड़े. इसके बाद 2022 से 2023 तक वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे.

इसके बाद आईपीएल 2024 में मुस्तफिजुर रहमान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 में वो रिप्लेसमेट के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में शामिल हुए थे. आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान ने कुल 65 विकेट लिए हैं. बता दें कि इन विवादों के बाद बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें:  'रोहित भैया वडा पाव खाओगे?', फैन के ऑफर पर हिटमैन का रिएक्शन हुआ वायरल

mustafizur rahman psl
Advertisment