/newsnation/media/media_files/2026/01/05/mustafizur-rahman-net-worth-in-hindi-total-income-from-ipl-2026-01-05-11-59-36.jpg)
Mustafizur Rahman Net Worth in hindi total income from ipl Photograph: (X/Mustafizur Rahman)
Mustafizur Rahman Net Worth: बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को नीलामी से 9.20 में खरीदा था. मगर, फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और वह ये रकम हासिल करने से चूक गए. हालांकि, वह दुनियाभर की कई फ्रेंचाइजी लीगों में खेलते नजर आते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको मुस्तफिजुर रहमान की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं कि वह कितने करोड़ के मालिक हैं.
IPL से कितनी कमाई की?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. 2016 और 2017 में SRH में रहने के बाद 2018 में मुंबई इंडियंस ने इस तेज गेंदबाज को खरीदा. इसके बाद 2020 में रहमान आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. मगर, फिर 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा. 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स में चले गए, जहां 2022, 2023 और 2025 में DC में ही रहे. इसके बाद 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे.
आईपीएल 2016- सनराइजर्स हैदराबाद - 1.40
आईपीएल 2017- सनराइजर्स हैदराबाद - 1.40 करोड़
आईपीएल 2018- मुंबई इंडियंस - 2.2
आईपीएल 2019 - मुंबई इंडियंस - 2.2
आईपीएल 2021- राजस्थान रॉयल्स - 1 करोड़
आईपीएल 2022-दिल्ली कैपिटल्स - 2 करोड़
आईपीएल 2023- दिल्ली कैपिटल्स - 2 करोड़
आईपीएल 2024- चेन्नई सुपर किंग्स- 2 करोड़
आईपीएल 2025- दिल्ली कैपिटल्स - 6 करोड़
कितनी है मुस्तफिजुर रहमान की नेटवर्थ?
Pleased to step up when it matters. Glad to contribute in the victory. Onto the next one. 👊🏻 pic.twitter.com/2IFwjJn0ge
— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) January 4, 2026
आईपीएल से हुई मोटी कमाई के अलावा मुस्तफिजुर रहमान को अपने बोर्ड की तरफ से सैलरी मिलती है. बांग्लादेशी बोर्ड से उन्हें 6 लाख बांग्लादेशी टका फीस मिलती है जो भारतीय करेंसी में लगभग 4 लाख 40 हजार रुपये होते हैं. इसके अलावा वह दुनिया की तमाम टी20 लीग में खेलते हैं. जिसमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और वाइटैलिटी ब्लास्ट शामिल हैं. मुस्तफिजुर रहमान की नेट वर्थ पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी कुल नेटवर्थ 11 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड के और करीब पहुंचे जो रूट, अब महज इतने रन रह गए हैं दूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us