/newsnation/media/media_files/2026/01/05/joe-root-play-160-runs-innings-in-sydney-test-get-more-closer-to-sachin-tendulkar-most-run-in-test-2026-01-05-11-01-19.jpg)
joe root play 160 runs innings in sydney test get more closer to sachin tendulkar most run in test
Joe Root: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में जो रूट ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और अपना 41वां टेस्ट शतक जड़ा. शतक लगाकर भी रूट रुके नहीं और 160 रन की धाकड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस डैडी हंड्रेड की बदौलत जो रूट मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के और भी नजदीक पहुंच गए हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि अब रूट, तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड से कितने रन दूर हैं.
जो रूट ने खेली 160 रनों की पारी
सिडनी टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने अपना 41वां टेस्ट शतक लगा दिया है. उन्होंने पहले तो 146 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में एक एशेज सीरीज में एक से ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. शतक पूरा करने के बाद भी रूट रुके नहीं और उन्होंने 160 रनों की धाकड़ पारी खेली. उन्होंने 242 गेंदों पर 160 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके लगाए.
He just keeps going 😍 pic.twitter.com/CYzkl3qYh7
— England Cricket (@englandcricket) January 5, 2026
सचिन से कितने रन दूर हैं जो रूट?
जो रूट ने 160 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 13937 रन पूरे कर लिए हैं. रूट मौजूदा समय में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 15921 रन बनाए थे. अब रूट 163* मैचों में 13937 रन बना चुके हैं. ऐसे में अभी जो रूट मास्टर-ब्लास्टर से 1984 रन दूर हैं.
क्या जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन का ये रिकॉर्ड?
अब सवाल उठता है कि क्या स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं? गौर करने वाली बात है कि अभी रूट की उम्र 35 साल है और ये कहना गलत नहीं होगा कि वह 2-3 साल आराम से क्रिकेट खेल सकते हैं. वह फिट हैं. ऐसे में यदि वह साल में 800-900 रन भी बनाते हैं, तो सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: जो रूट ने सिडनी में लगाया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us