Ranji Trophy Final में सरफराज के भाई मुशीर खान ने जड़ा शानदार शतक, IPL में आ सकते हैं नजर

Musheer Khan : रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 34 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मुशीर खान ने शानदार शतक बनाया. मुशीर खान 326 गेंदों पर 136 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Musheer Khan Ranji Trophy 2024

Musheer Khan Ranji Trophy 2024( Photo Credit : Social Media)

Musheer Khan Century: रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेली जा रही है. मुंबई ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. इसके जवाब में विदर्भ की पहली पारी 105 रनों पर सिमट गई. लेकिन इसके बाद मुंबई ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. खबर लिखे जाने कर मुंबई का स्कोर 9 विकेट पर 410 रन है. इस तरह अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई ने काफी बढ़त ले ली है. मुंबई के लिए मुशीर खान ने शानदार शतक बनाया. मुशीर खान 326 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेल आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े.

Advertisment

मुशीर खान ने मुंबई को मुश्किल से निकाला

मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 34 रनों पर ही विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे और मुशीर खान के बीच अच्छी साझेदारी हुई. अंजिक्य रहाणे के बाद मुशीर खान को श्रेयस अय्यर का भी अच्छा साथ मिला. इसके बाद मुंबई ने शानदार वापसी करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इससे पहले पिछले दिनों अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी कर खासा प्रभावित किया था. अब वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खूब गरजा Yashasvi Jaiswal का बल्ला, अब ICC ने इस अवॉर्ड से नवाजा

अब आईपीएल में होगी मुशीर खान इंट्री!

दरअसल, इस टूर्नामेंट में मुशीर खान का बल्ला जमकर बोल रहा है. रणजी ट्रॉफी क्वॉटरफाइनल में मुशीर खान के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला था. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइल में फिफ्टी जड़ी थी. वहीं, अब फाइनल में शतक बनाया. इस शानदार बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि आईपीएल में जल्द ही मुशीर खान की एंट्री होने वाली है. बता दें कि मुशीर खान हाल में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के भाई हैं.  

यह भी पढ़ें: IPL 2024: अपने पुराने अंदाज में लौटे MS Dhoni, कैप्टन कूल की एक झलक देखने के लिए फैंस हुए बेकाबू

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले इन टीमों को तगड़ा झटका, 2 स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुए बाहर

Musheer Khan Stats Ranji Trophy 2024 Musheer Khan Century आईपीएल IPL 2024 MUM vs VID Final cricket hindi news sports hindi news Musheer Khan ipl Ranji Trophy Final Musheer Khan Records MUM vs VID
      
Advertisment