/newsnation/media/media_files/2026/01/13/mi-vs-gg-wpl-2026-2026-01-13-23-03-04.jpg)
MI vs GG WPL 2026
MI vs GG WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 192 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 71 रनों की नाबाद पारी खेलीं. वहीं निकोला कैरी नाबाद 38 रन बनाईं.
कुछ खास नहीं रही मुंबई इंडियंस की शुरुआत
गुजरात जायंट्स के दिए 193 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए जी कमलिनी और हेले मैथ्यूज ओपनिंग करने उतरी, लेकिन फिर जी कमलिनी 12 गेंद पर 13 रन बनाकर चलती बनीं. फिर हेले मैथ्यूज भी 12 गेंद पर 22 रनों छोटी लेकिन तूफानी पारी खेलकर आउट हुईं. फिर अमनजोत कौर के रूप में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा. अमनजोत कौर ने 26 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेलीं.
हरमनप्रीत कौर खेलीं 71 रनों की नाबाद पारी
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और निकोला कैरी ने एक शानदार साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर नाबाद लौटीं. हरमनप्रीत कौर 73 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और 2 छक्का निकला. वहीं निकोला कैरी 23 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस दौरान निकोला कैरी ने 6 चौके लगाए.
Captain Harmanpreet Kaur and Nicola Carey win it for the Mumbai Indians! 💙
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 13, 2026
Partnership for the 4th wicket 👉 84*(43) 🤯
Scorecard ▶️ https://t.co/Dxufu4Pisz#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvGGpic.twitter.com/VObxSqBr1u
ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट पर 192 रन बनाया. टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 43 रन बनाईं. वहीं भारती फुलमाली ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि कनिका आहूजा ने 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बेथ बूनी ने 33 रन और एशले गार्डनर ने 20 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए शबनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 1-1 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट का ये रिकॉर्ड देख टेंशन में होंगे शुभमन गिल, Team India को रहना होगा सावधान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us