/newsnation/media/media_files/2026/01/13/team-india-2026-01-13-17-58-42.jpg)
Team India Photograph: (X/ANI)
India vs New Zeland: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी मजबूत टीम नजर आ रही है, लेकिन भारतीय टीम को ध्यान रखना होगा कि राजकोट में उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच साल 2013 में खेला गया था. तब भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई थी. उस मैच में टीम इंडिया को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2015 में इस मैदान पर भारत का साउथ अफ्रीका से सामना हुआ था. इस मैच में भी भारतीय टीम को 18 रनों से हार मिली थी.
राजकोट में पहली बार भारत को मिली थी जीत
इस मैदान पर भारत को पहली बार साल 2020 में पहली जीत मिली थी. उस मैच में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से थी. तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था. इस मैदान पर भारत ने चौथा और आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था. इस मैच में भारत को 66 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
राजकोट में अच्छा नहीं है टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड
इस मैदान पर टीम इंडिया ने 4 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में जीत मिली है और 3 में हार का सामना किया है. इन आंकड़ो से पता चलता है कि इस मैदान पर टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज किया है. भारत ने भी यहां पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल किया था.
ऐसे में इस ट्रेक रिकॉर्ड को देखकर टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है, उसकी जीत संभावना ज्यादा होगी. हालांकि दूसरी पारी में ओस भी होगी, जिसमें बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. टॉस की भूमिका अहम होने वाली है.
यह भी पढ़ें: WPL 2026: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर 55 रन बनाते ही रच देंगी इतिहास, ऐसा करने वाली बनेंगी पहली भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us