/newsnation/media/media_files/2026/01/13/mumbai-indians-2026-01-13-17-03-23.jpg)
Harmanpreet Kaur Photograph: (X/ANI)
WPL 2026: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 6वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें 13 जनवरी को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वो 55 रन बनाते ही WPL में 1000 रन बनाने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी. जबकि वो ओवरऑल ऐसा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनेंगी.
हरमनप्रीत कौर WPL में पूरा कर सकती हैं 1000 रन
हरमनप्रीत कौर WPL में अब तक 29 मैचों की 28 पारियों में खेलते हुए कुल 945 रन बनाई हैं. उन्होंने 42.95 की औसत से बल्लेबाजी किया है. वहीं अब गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत कौर 55 रन बनाने में कामयाब हो जाती हैं, तो वो WPL के इतिहास में 1000 रन पूरा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी. जबकि ओवरऑल ये कारनामा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनेंगी.
मुंबई इंडियंस के ही नैट सीवर ब्रंट महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर मौजूद हैं. उन्होंने WPL में अब तक कुल 1000 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा कोई खिलाड़ी 1000 के आंकड़े को नहीं छू पाई हैं, लेकिन अब हरमनप्रीत कौर के पास 1000 रन पूरा करने का मौका है.
हरमनप्रीत कौर गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 52 रन बना लेती हैं, तो वो WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मेग लैनिंग और एलिस पेरी को पीछे छोड़ देंगी और दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी. मेग लैनिंग ने 996 रन और एलिस पेरी 972 रन बनाई हैं. वहीं इस वक्त हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर हैं. जबकि 29 मैचों में 887 रन के साथ शैफाली वर्मा पांचवे नंबर पर है.
हरमनप्रीत कौर के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका
गुजरात जायंट्स के खिलाफ इस मैच में हरमनप्रीत कौर के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इस मैच में वो 4 छक्के लगाने में कामयाब हो जाती हैं, तो WPL में 30 छक्के पूरा कर लेंगी. इसी के साथ वो WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सोफी डिवाइन और ऋचा घोष की बराबरी कर लेंगी. यानी वो WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 34 रन बनाते ही हासिल करेंगे बड़ा माइलस्टोन, धवन, विराट और केएल सब रह जाएंगे पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us