/newsnation/media/media_files/2026/01/13/ind-vs-nz-shreyas-iyer-can-become-the-fastest-player-to-score-3000-odi-runs-for-india-after-scoring-34-runs-2026-01-13-11-44-45.jpg)
IND vs NZ shreyas iyer can become-the-fastest-player-to-score-3000-odi-runs-for-india after scoring 34 runs Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में 14 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनने का मौका है. जी हां, अय्यर यदि राजकोट में 34 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में फास्टेस्ट 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
श्रेयस अय्यर के पास है बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास भारत के लिए सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का मौका है. अय्यर ने अब तक 2966 रन बनाए हैं और अब यदि न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में वह 34 रन बना लेते हैं, तो वह ये कारनामा कर देंगे. इस मामले में अय्यर शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ेंगे.
फास्टेस्ट 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
फिलहाल भारत के लिए फास्टेस्ट फास्टेस्ट 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज है. धवन ने महज 72 पारियों में इस माइलस्टोन को हासिल किया था. वहीं, विराट कोहली ने 75 पारियों में 3 हजार वनडे रन पूरे किए थे और केएल राहुल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 78 पारियां ली थीं.
| शिखर धवन | 72 पारी |
| विराट कोहली | 75 पारी |
| केएल राहुल | 78 पारी |
| नवजोत सिंह सिद्धू | 79 पारी |
| सौरव गांगुली | 82 पारी |
श्रेयस अय्यर के वनडे रिकॉर्ड
साल 2017 में श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए वनडे डेब्यू किया. तब से उन्होंने 74 वनडे मुकाबलों की 68 पारियों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनधित्व किया है. जहां, 47.83 के औसत और 99.09 की स्ट्राइक रेट से 2966 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. अय्यर ने 274 चौके और 73 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ये हैं ODI में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us