IND vs NZ: ये हैं ODI में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली

IND vs NZ: न्यूजीलैंड और भारत के बीच 120 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि किवी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड और भारत के बीच 120 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि किवी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ Virat kohli will become most run getter against new zealand in odi after scoring 1 runs

IND vs NZ Virat kohli will become most run getter against new zealand in odi after scoring 1 runs Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. अब दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इस निर्णायक मैच में भारत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, इस मैच में 1 रन बनाते ही विराट कोहली एक बड़ा कारनामा करेंगे और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे विराट कोहली

न्यूजीलैंड के साथ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 93 रनों की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. जी हां, सचिन ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए 42 वनडे मैचों में 46.05 के औसत से 1750 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली के भी कीवी टीम के खिलाफ 1750 रन हो चुके हैं.

इस दौरान कोहली का औसत 56.45 का रहा और उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए. ऐसे में अब एक रन बनाते ही विराट मास्टर-ब्लास्टर से आगे निकल जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

कौन से नंबर पर हैं रोहित शर्मा

वीरेंद्र सहवाग का नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. रोहित ने 23 मैचों में 52.59 के औसत से 1157 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 32 मुकाबलों की 30 पारियों में 37.89 के औसत से 1099 रन बनाए हैं. वहीं, पांचवें पायदान पर मौजूद सौरव गांगुली ने 32 मुकाबलों में 35.96 के औसत से 1079 रन बनाए हैं.

नाम

न्यूजीलैंड के खिलाफ रन

 

विराट कोहली           1750*
सचिन तेंदुलकर           1750
वीरेंद्र सहवाग           1157
रोहित शर्मा            1099
सौरव गांगुली            1079

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट में भारत ने खेले हैं सिर्फ 4 ODI मैच, जानिए कितने जीते और कितने हारे?

ind-vs-nz
Advertisment