IND vs NZ: राजकोट में भारत ने खेले हैं सिर्फ 4 ODI मैच, जानिए कितने जीते और कितने हारे?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि राजकोट में टीम इंडिया के आंकड़े कैसे हैं और वहां पिछले मैच का नतीजा क्या रहा था.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि राजकोट में टीम इंडिया के आंकड़े कैसे हैं और वहां पिछले मैच का नतीजा क्या रहा था.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ how is team india record in rajkot where india vs new zealand Second odi

IND vs NZ how is team india record in rajkot where india vs new zealand Second odi

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की और अब दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. जहां, भारत जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा, जबकि कीवी टीम जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर पहुंचाना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है?

Advertisment

राजकोट में कैसा है टीम इंडिया का प्रदर्शन?

राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच जीता है और 3 मैचों में हार का सामना किया है. जी हां, इस मैदान पर भारत को एकमात्र जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी, जो 17 जनवरी 2020 को खेला गया था. 

पिछली बार मिली थी हार

भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में पिछला मैच 17  सितंबर 2023 में खेला था. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने मिलकर 50 ओवर में 352 रन बोर्ड पर लगाए थे. ऐसे में 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पारी खत्म होने से 2 बॉल पहले ऑलआउट हो गई और 66 रन से मैच हार गई थी.

उस मैच में रोहित शर्मा ने 81 और विराट कोहली ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थीं. मगर, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. हालांकि, अब 14 जनवरी को टीम इंडिया इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को सुधारकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड (IND vs NZ Head to Head)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच के बीच अब तक कुल 120 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 62 मैच भारत ने जीते हैं और 50 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. 7 मुकाबले बिना नतीजे के खत्म हुए और एक मैच टाई रहा.

ये भी पढ़ें: IND VS NZ: आयुष बडोनी को टीम में जरूर मिली एंट्री, मगर प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर को ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

ind-vs-nz
Advertisment