IND VS NZ: आयुष बडोनी को टीम में जरूर मिली एंट्री, मगर प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर को ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज से वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में जोड़ा गया है. मगर, सवाल है कि सुंदर को प्लेइंग-11 में कौन रिप्लेस करेगा?

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज से वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में जोड़ा गया है. मगर, सवाल है कि सुंदर को प्लेइंग-11 में कौन रिप्लेस करेगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS NZ second ond who will replace washington sundar in playing 11 against new zealand

IND VS NZ second ond who will replace washington sundar in playing 11 against new zealand

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बाद भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में आयुष बडोनी को टीम में शामिल कर लिया है. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि बडोनी को अपनी बारी का इंतजार करना होगा और आते ही उन्हें अंतिम-11 में मौका मिलना मुश्किल है. तो सवाल उठता है कि फिर सुंदर को प्लेइंग-11 में कौन रिप्लेस करेगा.

Advertisment

BCCI कर चुकी है रिप्लेसमेंट का ऐलान

न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में वॉशिगंटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या आई थी. तकलीफ इतनी के कारण उन्होंने 5 ओवर बॉलिंग करके मैदान छोड़ दिया था. हालांकि, जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 7 रन बनाए. मगर, फिर बीसीसीआई ने बताया कि साइड स्ट्रेन के कारण वह वनडे सीरीज से रूल्ड आउट हो गए हैं. साथ ही बोर्ड ने उनके रिप्लसमेंट के रूप में आयुष बडोनी को पहली बार टीम में शामिल किया.

प्लेइंग-11 में कौन करेगा वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस?

26 साल के आयुष बडोनी को भारतीय टीम में एंट्री तो मिल गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें खेलने के लिए अभी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है. रेड्डी स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, मगर अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका है. हालांकि, इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 27 रन बनाए. एक बार वह 19 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे.

ऐसी हो सकती है दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मैच

ind-vs-nz
Advertisment