/newsnation/media/media_files/2026/01/13/alyssa-healy-announces-retirement-2026-01-13-06-24-50.jpg)
Alyssa Healy Announces Retirement
Alyssa Healy Announces Retirement : ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने मंगलवार को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. हीली ने घोषणा कर दी है कि वह भारत के खिलाफ आने वाली मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगी. 35 साल की हीली अपने 16 साल लंबे करियर का अंत लगभग 300 मैच खेलकर और खेल के तीनों फॉर्मेट में 7,000 से अधिक रन बनाकर करेंगी. आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अब ऑस्ट्रेलिया टीम को नई कप्तान की तलाश करनी होगी.
Alyssa Healy ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
Alyssa Healy is set to retire from all cricket at the end of the summer: https://t.co/4j3HV50o2mpic.twitter.com/fwNF8S40ET
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 12, 2026
जून-जुलाई में खेले जाने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान एलिसा हीली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वह भारत के साथ खेली जाने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगी. 35 वर्षीय हीली ने 2023 में मैग लेनिंग के बाद टीम की कमान संभाली और ऑस्ट्रेलिया को एक से बढ़कर एक बड़ी जीत दिलाईं.
Alyssa Healy रहीं सभी खिताबी जीतों का हिस्सा
Leader. Larrikin. Legend ❤️
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) January 12, 2026
After 15 unforgettable years as part of our team, Alyssa Healy will retire from all forms of cricket following our home series against India. pic.twitter.com/M7VenGA5En
एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए आठ ICC वर्ल्ड कप खिताबों का हिस्सा रही हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक निजी स्कोर और T20 इंटरनेशनल में एक विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक डिसमिसल जैसे रिकॉर्ड शामिल हैं.
हीली को 2019 में बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड भी मिला था और उन्हें 2 बार ICC महिला T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. वह 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं.
संन्यास को लेकर क्या बोलीं Alyssa Healy?
Nobody did it like Alyssa Healy ❤️🥹 pic.twitter.com/wwvtxhIX6f
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) January 13, 2026
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक ऑफिशियल रिलीज में एलिसा हीली ने कहा, 'मिली-जुली भावनाओं के साथ, भारत के खिलाफ आने वाली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरी आखिरी होगी. मुझे अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का जुनून है, लेकिन मैंने कहीं न कहीं वह कॉम्पिटिटिव भावना खो दी है जिसने मुझे शुरुआत से प्रेरित रखा था, इसलिए अब रिटायर होने का सही समय लगता है.'
'यह जानते हुए कि मैं इस साल T20 वर्ल्ड कप में नहीं जा रही हूं और टीम के पास तैयारी के लिए सीमित समय है, मैं भारत के खिलाफ T20 मैचों का हिस्सा नहीं बनूंगी, लेकिन मुझे अपने करियर को खत्म करने और भारत के खिलाफ घर पर ODI और टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिलने पर खुशी है, जो हमारे लिए कैलेंडर की सबसे बड़ी सीरीज में से एक है.'
ये भी पढ़ें: WPL 2026: लगातार दूसरी जीत दर्ज कर आरसीबी ने लगाई छलांग, जानिए कैसा है अंक तालिका का पूरा हाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us