/newsnation/media/media_files/2026/01/10/mi-vs-dc-wpl-2026-2026-01-10-22-39-16.jpg)
MI vs DC WPL 2026 Photograph: ((X/ Women's Premier League))
MI vs DC WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 195 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई. दिल्ली के लिए चिनेले हेनरी ने फिफ्टी लगाया. इसका अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकीं.
दिल्ली कैपिटल्स की बेहद खराब रही थी शुरुआत
मुंबई इंडियंस के दिए 196 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स समेत दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. जेमिमा रोड्रिग्स सिर्फ एक रन बनाईं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए चिनेले हेनरी ने जड़ी फिफ्टी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं चिनेले हेनरी ने पारी को संभालने की कोशिश की. वो अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए उम्मीद जागी की वो दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला सकती हैं, लेकिन फिर अमेलिया केर ने चिनेले हेनरी को आउट कर मैच को पूरी तरह से मुंबई इंडियंस की छोली में डाल दिया.
चिनेले हेनरी ने 33 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए, लेकिन आखिरी तक टिक नहीं पाईं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगाकार विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 19 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई. मुंबई के लिए निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए. वहीं नेट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए. जबकि संस्कृति गुप्ता और शबनीम इस्माइल को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए. एमआई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि नेट साइवर-ब्रंट 46 गेंद पर 70 रन बनाईं, जिसमें 13 चौके शामिल हैं. वहीं जी कमलिनी 19 गेंदों पर 16 और निकोला कैरी ने 12 गेंद पर 21 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदिनी शर्मा ने 2 विकेट लिए. जबकि चिनेले हेनरी और एन श्री चरणी को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा बनेंगे सिक्सर किंग, सिर्फ 2 छक्के लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में रच देंगे इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us