अंबानी की कंपनी ने खरीदे मीडिया राइट्स, जानें कितने करोड़ में हुई डील

आप डोमेस्टिक मैचों को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकेंगे. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर आप अपने मोबाइल व लैपटॉप पर देख सकेंगे. तो आइए आगे आपको बताते हैं कि ये डील कितने करोड़ रुपये में हुई है.

आप डोमेस्टिक मैचों को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकेंगे. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर आप अपने मोबाइल व लैपटॉप पर देख सकेंगे. तो आइए आगे आपको बताते हैं कि ये डील कितने करोड़ रुपये में हुई है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
mukesh ambani company reliance buy tv and digital media rights

mukesh ambani company reliance buy tv and digital media rights( Photo Credit : Social Media)

BCCI Media Rights : भारत के डोमेस्टिक मैचों के टीवी राइट्स बिक चुके हैं और उसे खरीदने वाली कंपनी कोई और नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस (वायकॉम 18) ने खरीद लिए हैं. इसका मतलब है कि अब आप डोमेस्टिक मैचों को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकेंगे. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर आप अपने मोबाइल व लैपटॉप पर देख सकेंगे. अब आप सभी ये जानने के लिए उत्सुक होंगे की आखिर BCCI के साथ मीडिया राइट्स की ये डील कंपनी ने कितने करोड़ में की है? 

Advertisment

5966 करोड़ में हुई डील

बीसीसीआई ने घरेलू मैचों के राइट्स बेचने के लिए ई ऑक्शन के जरिए कंपनियों को बुलाया था. जहां, डिज्नी-स्टार, सोनी स्पोर्ट्स और वायकॉम 18 ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई. लेकिन आखिर में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस वायकॉम 18 ने 5966 करोड़ रुपये के साथ बाजी मार ली है. नतीजन, आगामी 88 घरेलू मैचों को आप वायकॉम18 पर देख सकेंगे. प्रति मैच BCCI 67.8 करोड़ रुपये कमाएगी. वहीं, साल 2018 में डिज्नी स्टार ने बीसीसीआई के मीडिया राइट्स खरीदने के लिए 6138 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यानि स्टार ने 60 करोड़ रुपये प्रति मैच BCCI को दिए थे. 

जानकारी के लिए बता दें, अगले 5 सालों में 88 डोमेस्टिक मैच खेले जाएंगे, जिसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 T20I मैच शामिल हैं. बोर्ड ने वायकॉम 18 को भारतीय महिला टीम के मैच के अधिकार मुफ्त में दिए हैं. 

ये भी पढ़ें : BCCI से टूटा Star Sports का रिश्ता, अब इस चैनल पर आएंगे टीम इंडिया के सभी मैच

कब से शुरू होगा नया चक्र?

सितंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है. इसी सीरीज से स्पोर्स्ट्स 18 पर टीम इंडिया के मुकाबले दिखाए जाएंगे. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.

Source : Sports Desk

Mukesh Ambani Jay Shah viacom18 bcci India home matches broadcast
      
Advertisment