BCCI से टूटा Star Sports का रिश्ता, अब इस चैनल पर आएंगे टीम इंडिया के सभी मैच

Viacom18 ने अगले 5 साल के चक्र के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के लिए TV और डिजिटल राइट्स हासिल करने में बाजी मार ली है. इसके लिए वायकॉम 18 ने 5966 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Viacom18 buy tv and digital rights India cricket teams home matches

Viacom18 buy tv and digital rights India cricket teams home matches( Photo Credit : Social Media)

क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक ओर जहां, क्रिकेट के गलियारों में एशिया कप 2023 की चर्चा चल रही है, तो वहीं अब भारत के घरेलू मैचों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. Viacom18 ने अगले 5 साल के चक्र के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के लिए TV और डिजिटल राइट्स हासिल करने में बाजी मार ली है. वहीं, मुकेश अंबानी की कंपनी इन घरेलू मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकेंगे.

Advertisment

जय शाह ने किया पोस्ट

भारत में खेले जाने वाले घरेलू क्रिकेट मैचों के मीडिया राइट्स बिक चुके हैं. अगले 5 सालों के टीवी और डिटिटल राइट्स रिलायंस ने खरीदे हैं. इसका मतलब है कि अब आपको भारत के सभी घरेलू मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे और मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. इस बात का ऐलान खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है.

कितने में बिके मीडिया राइट्स?

साल 2018 में डिज्नी स्टार ने बीसीसीआई के मीडिया राइट्स खरीदने के लिए 6138 करोड़ रुपये खर्च खर्च किए थे. इस बार ई नीलामी के तहत हुई नीमाली में वायकॉम 18 ने 5966 करोड़ रुपये के साथ बाजी मार ली है. नतीजन, आगामी 88 घरेलू मैचों को आप वायकॉम18 पर देख सकेंगे. प्रति मैच BCCI 67.8 करोड़ रुपये कमाएगी. जानकारी के लिए बता दें, अगले 5 सालों में 88 डोमेस्टिक मैच खेले जाएंगे, जिसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 T20I मैच शामिल हैं. बोर्ड ने वायकॉम 18 को भारतीय महिला टीम के मैच के अधिकार मुफ्त में दिए हैं. 

जय शाह ने स्टार को कहा शुक्रिया

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्टार स्पोर्ट्स को शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा- स्टार इंडिया को बहुत-बहुत शुक्रिया.... डिज्नीप्लसएचएस सालों तक आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. आपने भारत के क्रिकेट को दुनियाभर के फैंस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Source : Sports Desk

team india Viacom18 team india match telecast on Viacom18 star sports team india domestic match kha dekh skte hain star sports viacom18 team india domestic match telecast on Viacom18 Star Sports Hotstar bcci
      
Advertisment