logo-image

धोनी के फार्म हाउस की सब्जियां इस देश में बिकने वाली है, जानिए कहां

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा बोल चुके हैं लेकिन वो अपने बिजनेस को धीरे धीरे आगे बढ़ा रहा है

Updated on: 03 Jan 2021, 03:37 PM

नई दिल्ली :

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा बोल चुके हैं लेकिन वो अपने बिजनेस को धीरे धीरे आगे बढ़ा रहा है. बताया जा रहा है कि धोनी यूएई में अपने बिजनेस के लिए चुन चुके हैं तभी वो वहां ज्यादा समय बिता रहे हैं. एम एस धोनी ने रांची में अपने फार्म हाउस में सब्जियां उगाई है जिसको यूएई में वो बेचने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली Health Update: इलाज के दौरान हुआ Covid टेस्ट, ये आई रिपोर्ट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सब्जियों को यूएई भेजने की तैयारी अब अपने अंतिम चरणों पर है और झारखंड सरकार का कृषि डिपार्टमेंट धोनी के फार्म हाउस में उगी सब्जियों को यूएई तक पहुंचाने वाला है. इसी के साथ द ऑल सीजन फॉर्म फेश एजेंसी में इस बिजनेस का अहम हिस्सा क्योंकि वो सब्जियों को बचने से लेकर उगाने का काम करने वाली है. धोनी अपने फार्म हाउस में लगी सब्जियों को यूएई के अलावा मिडल ईस्ट में भी बचने का मन बना रहे हैं.  बताते चलें कि क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद से ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तरह-तरह के कामों में अपना हाथ आजमा रहे हैं. लॉकडाउन से पहले धोनी ने रांची में ऑर्गेनिक तरबूज की खेती भी शुरू की थी. तो वहीं, लॉकडाउन के दौरान हमने देखा था कि माही ने खेती करने के लिए एक नया ट्रैक्टर भी मंगवाया था

ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में अगर रोहित, पंत और गिल नहीं खेले तो इनको मिलेगा Playing XI में मौका! 

जानकारी के लिए बता दें कि एम एस धोनी ने सभी को चौंकाते हुए 15 अगस्त 2020 की शाम अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद वो यूएई में आईपीएल खेलते हुए दिखे थे. आईपीएल में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन इस साल अच्छा नहीं रहा और पहली बार वो प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. एम एस धोनी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था.