धोनी, विराट या रोहित, कौन है वनडे का सबसे सफल भारतीय कप्तान? आंकड़ों से समझिए

Captaincy Record: आइए आपको आंकड़ों में समझाते हैं कि एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से बेस्ट कप्तान कौन है? किसके आंकड़े बेहतर हैं.

Captaincy Record: आइए आपको आंकड़ों में समझाते हैं कि एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से बेस्ट कप्तान कौन है? किसके आंकड़े बेहतर हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ms dhoni rohit sharma virat kohli who is the best odi captain for team india

ms dhoni rohit sharma virat kohli who is the best odi captain for team india Photograph: (social media)

Captaincy Record: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को वनडे कैप्टन बना दिया गया है. हिटमैन के हाथों से कप्तानी जाने के साथ ही एक दौर का भी अंत हुआ है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हिटमैन एक कमान के वनडे कैप्टन रहे हैं. लेकिन, इस आर्टिकल में हम आपको महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वनडे फॉर्मेट में कौन भारत का ज्यादा सफल कप्तान रहा है?

Advertisment

एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की, जिसमें 110 मैच जिताए और 74 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 5 मैच टाई रहे और 11 मैच बेनतीजे रहे. धोनी का विनिंग प्रतिशत 55% है.

विराट कोहली

विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 65 मैचों में भारत को जीत दिलाई और 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच टाई रहा. विराट कोहली का विनिंग प्रतिशत 68.42 रहा.

रोहित शर्मा

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित ने कुल 56 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 42 मैचों में भारत को जीत दिलाई और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान एक मैच टाई रहा और एक मैच बिना रिजल्ट रहा. उनका विनिंग प्रतिशत 75% रहा.

कौन रहा सबसे सफल वनडे कप्तान?

अगर आप सबसे सफल वनडे कप्तान की बात कर रहे हैं, तो इसमें कई पैमाने शामिल हैं. सबसे अच्छा विनिंग परसेंटेज रोहित शर्मा का है. उनकी कप्तानी में भारत ने 75% वनडे मैच जीते. मगर, गौर करने वाली बात ये भी है कि रोहित ने 56 मैचों में ही भारत की कप्तानी की है, जबकि विराट कोहली ने 65 और धोनी ने तो 200 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. वहीं, सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में एमएस सबसे आगे हैं, क्योंकि उनकी कैप्टेंसी में भारत ने 110 मैच जिताए.

ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W: क्या पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस के दौरान की चीटिंग? VIDEO में खुद देखें पूरी सच्चाई

ये भी पढ़ें: रणजी के बाद ईरानी कप पर भी विदर्भ का कब्जा, रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर तीसरी बार बनी चैंपियन

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma MS Dhoni
Advertisment