Happy Birthday MS Dhoni: धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं तब...क्या बोला ये बड़ा गेंदबाज

MS Dhoni Birthday Special: धोनी से बड़े से बड़े गेंदबाज खौफ खाते हैं. धोनी के आते ही प्लानिंग में बदलाव करना पड़ता है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ms dhoni birthday special

ms dhoni birthday special( Photo Credit : Twitter)

MS Dhoni Birthday Special: धोनी एक ऐसा नाम जिसपर पूरा भारत देश आंख मूंद कर भरोसा करता है. इस महान खिलाड़ी का आज 42वां जन्मदिन है. धोनी भारत के सफलतम कप्तानों की सूची में शामिल हैं. धोनी के नाम से बड़े-बड़े गेंदबाज खौफ खाते हैं. भले ही धोनी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हों. चाहे टीम इंडिया के खेलते थे या फिर सीएसके के लिए, धोनी का वही करिश्मा आज भी कायम है. धोनी ने अपने जादू से टीम इंडिया के हर एक सपने को पूरा किया है. विकेटकीपर, बल्लेबाज, कप्तान, खिलाड़ी हर एक विभाग की जिम्मेदारी को अच्छे से संभाला है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday : दुनियाभर में हैं धोनी के दीवाने, लेकिन माही इस एक्टर के हैं फैन, नहीं पता तो जान लीजिए

मलिंगा भी हो जाते थे कंफ्यूज

आपको बताते हैं एक बड़े गेंदबाज के उस डर के बारे में, जब भी धोनी मैदान पर उतरते थे, तब-तब उसने महसूस किया. हम बात कर रहें हैं श्रीलंका के महान गेंदबाज मलिंगा की. मलिंगा ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि. जब-जब धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते थे, तब-तब मैदान में फैंस का माहौल देखने लायक होता है. एक गेंदबाज के तौर पर आपको इसके लिए मानसिक रुप से मजबूत होने की जरूरत होती है. नहीं तो आत्मविश्वास खो सकते हैं.

यॉर्कर के हैं महारथी

मलिंगा आगे कहते हैं कि, धोनी के लिए फैंस में जबरदस्त दीवानगी है. वो रन बनाएं या नहीं, फैंस को बस क्रीज पर धोनी चाहिए होते हैं. मैं भी कई बार गेंदबाजी करते हुए इस सोच में पड़ा हूं कि किस तरह से धोनी को गेंदबाजी की जाए. क्योंकि धोनी यॉर्कर को बेहद ही शानदार तरीके से खेलते हैं. 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday : दुनियाभर में हैं धोनी के दीवाने, लेकिन माही इस एक्टर के हैं फैन, नहीं पता तो जान लीजिए

एक इंच की भी नहीं देते जगह

इसमें कोई दोराय नहीं हैं कि धोनी से अच्छी यॉर्कर को कोई और खेल सके. अगर एक इंच भी गेंद इधर से उधर हुई नहीं कि आपको हैलिकॉप्टर शाॉट दिखने को मिल जाता है. इसलिए तो धोनी के सभी कायल हैं. धोनी ने अपनी मेहनत से ये प्यार और सम्मान हासिल किया है.  

MS Dhoni age MS Dhoni birthday wishes MS Dhoni's birthday MS Dhoni turns 42 Happy Birthday MS Dhoni MS Dhoni birthday
      
Advertisment