एमएस धोनी को भी गुस्सा आता है, गौतम गंभीर ने किया खुलाया, जानें यहां

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को कैप्‍टन कूल माना जाता है. कहा जाता है कि धोनी के सामने चाहे जैसी भी स्‍थित हो, वे कभी भी आपा नहीं खोते और कभी भी गुस्‍सा नहीं होते, लेकिन दरअसल ऐसा है नहीं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
msd

महेंद्र सिंह धोनी Mahendra Singh Dhoni( Photo Credit : gettyimages)

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को कैप्‍टन कूल माना जाता है. कहा जाता है कि धोनी के सामने चाहे जैसी भी स्‍थित हो, वे कभी भी आपा नहीं खोते और कभी भी गुस्‍सा नहीं होते, लेकिन दरअसल ऐसा है नहीं. उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी ने ही ऐसी बातें कहीं हैं. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज और अब भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने. गौतम गंभीर ने बताया है कि धोनी कब गुस्‍सा होते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः TOP 5 Sports : विराट कोहली बोले, अनुष्‍का के साथ इतने दिन कभी नहीं रहा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हमेशा से शांत, निश्चिंत जैसे विशेषण जुड़ते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि धोनी कभी अपना आपा नहीं खोते. आईपीएल और भारतीय टीम में भी कई बार देखा गया है जब धोनी के चेहरे पर गुस्सा उतर आया था. धोनी के साथ लंबे अरसे तक खेलने वाले गौतम गंभीर ने कहा कि, लोग कहते हैं कि उन्होंने एमएस धोनी को कभी गुस्सा होते नहीं देखा लेकिन मैंने कई बार देखा है. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, वह भी इंसान हैं और वह भी प्रतिक्रियाएं देते हैं. ऐसा करने में कुछ गलत नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स में भी, अगर फील्डिंग छूटती है और कोई कैच छोड़ता है तो, हां वो गुस्सा होते हैं. हां वे शांत रहते हैं निश्चित तौर पर बाकी कप्तानों की तुलना में वह काफी शांत रहते हैं. निश्चित तौर पर मेरी तुलना में.

यह भी पढ़ें ः एबी डिविलियर्स बोले, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं विराट कोहली, जाने क्‍यों

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी गौतम गंभीर की बात में हामी भरी और कहा, हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मनोरंजन करें और धोनी ऐसे ही खिलाड़ी हैं. वह सीमारेखा को लांघते नहीं हैं और अगर उन्होंने ऐसा किया है तो यह काफी कम हुआ है. लेकिन जैसा गंभीर ने कहा, हम सभी इंसान हैं. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक वाक्या याद करते हुए बताया, 2006-07 में वार्मअप में हमने तय किया था कि जो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वो बाएं हाथ से और बाएं हाथ के बल्लेबाज दाएं हाथ से बल्लेबाजी करेंगे. वार्मअप खत्म करने के बाद हम अभ्यास करने लगे और दो टीमें बनीं. उन्होंने कहा, धोनी को आउट दे दिया गया था और उन्हें लगा था कि वह आउट नहीं हैं. उन्होंने अपना बल्ला फेंका और ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए और फिर प्रेक्टिस के लिए देर से आए. वो भी गुस्सा होते हैं.

(आईएएनएस इनपुट)

Source : Sports Desk

MS Dhoni gautam gambhir mahendra-singh-dhoni
      
Advertisment