एबी डिविलियर्स बोले, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं विराट कोहली, जाने क्‍यों

जब भी भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों की बात की जाती है तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम लिया ही जाता है.जब रनों का पीछा करने की बात आती है तो इस मामले में कहीं न कहीं विराट कोहली आगे निकल जाते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
virat rcb

विराट कोहली Virat Kohli( Photo Credit : आईएएनएस)

जब भी भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों की बात की जाती है तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया ही जाता है. सचिन तेंदुलकर वैसे तो भारत के सर्वकालिक महान बल्‍लेबाज हैं, लेकिन जब रनों का पीछा करने की बात आती है तो इस मामले में कहीं न कहीं विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए नजर आते हैं. जैसे सचिन तेंदुलकर को मास्‍टर ब्‍लास्‍टर कहते हैं उसी तरह से अब तो विराट कोहली को चेज मास्‍टर तक का नाम दे दिया गया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली कुछ ज्‍यादा ही घातक हो जाते हैं और शानदार बल्‍लेबाजी करते हैं. अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विराट कोहली के साथी एबी डिविलियर्स ने भी यह बात मानी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः खाली स्‍टेडियम में मैच को लेकर कप्‍तान विराट कोहली ने कही ये बात

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना है कि रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पूर्व टीम साथी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एबी डिविलियर्स ने पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर पॉमी मबांगा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही. एबी डिविलियर्स ने कहा, सचिन तेंदुलकर हम दोनों के लिए आदर्श रहे हैं, जिस तरह से वह अपने युग में चोटी पर कायम रहे थे और उन्होंने जो कुछ हासिल किया वह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक महान उदाहरण है. उन्होंने कहा, और मुझे लगता है कि विराट भी यही कहेंगे कि सचिन तेंदुलकर हमारे लिए स्टैंडर्ड तय किया है.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : हसीन जहां के टिकटॉक वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे भौचक्‍के

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि जब रनों के लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से अच्‍छे हैं यानी सबसे अच्छे हैं. सचिन तेंदुलकर सभी परिस्थितियों में अद्भुत थे, लेकिन दबाव में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली ने खुद को सबसे ऊपर रखा है. विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर एबी डिविलियर्स ने इन दोनों की तुलना टेनिस के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोजर फेडरर और रोफल नडाल से की. डिविलियर्स ने कहा, किसी एक के लिए यह बहुत मुश्किल है. लेकिन विराट कोहली एक नेचुरल बॉल स्ट्राइकर है और इसमें कोई दोराय नहीं है.
एबी डिविलियर्स ने कहा, टेनिस के संदर्भ में अगर इनकी बात करें तो विराट कोहली फेडरर की तरह हैं. स्‍टीव स्मिथ राफेल नडाल की तरह हैं. स्‍टीव स्मिथ मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं. वह रन बनाने के तरीके निकाल लेते हैं. वह बहुत स्वाभाविक नहीं लगते हैं, लेकिन वह रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम है. आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा, हालांकि, विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और उन्होंने दबाव में मैच जीते हैं.

(आईएएनएस इनपुट)

Source : Sports Desk

AB Diviliyers Virat Kohli Sachin tendulkar
      
Advertisment