ये हैं पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, नंबर-1 पर है मिचेल स्टॉर्क

Most Wickets in Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में 4 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शामिल हैं. नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क हैं.

Most Wickets in Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में 4 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शामिल हैं. नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most Wickets in Pink Ball Test

Most Wickets in Pink Ball Test

Most Wickets in Pink Ball Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाता है, इसलिए इसे पिंक बॉल टेस्ट भी कहते हैं. बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का दबदबा रहा है. तो चलिए पिंक बॉल टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

Advertisment

मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc)

पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेलस्टॉर्क के नाम है. मिचेलस्टॉर्क अब तक 14 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं. इस डे-नाइटटेस्ट मैच में स्टॉर्क ने 17.08 की औसत से कुल 81 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया दिग्गज गेंदबाज की इकॉनामीरेट सिर्फ 3.07 रही है. स्टॉर्क पिंक बॉल टेस्ट में 5 बार 5 विकेटहॉल भी ले चुके हैं.

पैट कमिंस (Pat Cummins)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पैट कमिंस ने अब तक 9 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में कुल 43 विकेट अपने नाम किए हैं. इन आंकड़ो से ये साफ हो रहा है कि मिचेल स्टॉर्क के आसपास भी कोई नहीं है.

नाथन लायन (Nathan Lyon)

ऑस्ट्रेलिया के स्टारस्पिनरनाथनलायन इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. नाथनलायन ने अपने करियर में 13 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 43 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: दूसरे वनडे में दर्शकों को मुफ्त में मिलेगी ये चीज, रायपुर स्टेडियम में इन्हें फ्री में मिलेगी एंट्री

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुडडे-नाइटटेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. जोश हेजलुड ने 9 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 40 विकेट चटकाए हैं.

जेम्स एंडरसन (James Anderson)

इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्सएंडरसनपांचने नंबर पर हैं. जेम्सएंडरसन अपने करियर में कुल 6 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान एंडरसन ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं. इन आंकड़ो से ये साफ हो रहा है कि मिचेलस्टॉर्क के आसपास भी कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें:  ये हैं रायपुर में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 पर हैं रोहित शर्मा

Mitchell Starc Most Wickets in Pink-Ball Test
Advertisment