ये हैं भारत और साउथ अफ्रीका T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, नंबर-1 पर अर्शदीप सिंह

Most wickets for IND vs SA in T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. तो चलिए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.

Most wickets for IND vs SA in T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. तो चलिए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most wickets for IND vs SA in T20

Most wickets for IND vs SA in T20

Most wickets for IND vs SA in T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमानी संभालेंगे. जबकि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्कराम होंगे. तो चलिए सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.

Advertisment

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अर्शदीप ने 10 मैचों की 10 पारियों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप ने 17.00 की औसत और 9.00 का इकॉनामी से गेंदबाजी की है. इस दौरान 20 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. अर्शदीप सिंह को जब भी मौका मिलता है वो शानदार करते हैं. 

केशव महाराज (Keshav Maharaj)

केशव महाराज भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में कुल 15 विकेट विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 23 रन देकर 2 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. भुवी ने 12 मैचों की 11 पारियों में  कुल 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 27.66 और इकॉनामी रेट 8.64 का रहा है. भुवी का बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट लेना है. 

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वरुण चक्रवर्ती चौथे नंबर पर हैं. वरुण ने 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 12 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 11.50 और इकॉनामी रेट 8.62 का रहा है. 17 रन देकर 5 विकेट लेना वरुण चक्रवर्ती का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 

आर अश्विन (R Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. अश्विन ने 10 मैचों की 10 पारियों में कुल 11 विकेट  चटकाए हैं. अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट लेना है.

यह भी पढ़ें:  Virat-Arshdeep: अर्शदीप सिंह ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली उन्हें इस तरह करेंगे रोस्ट, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

IND vs SA Most wickets for IND vs SA in T20
Advertisment